झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Ahir Regiment: दुमका में युवाओं का प्रदर्शन, अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग

दुमका में अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर रविवार को अहीर समाज के युवाओं की पदयात्रा देखने को मिली. इसमें भारी संख्या में युवा शामिल होकर लोगों को इस विषय में जागरूक किया गया. साथ ही उन्होंने मांग पूरी ना होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी.

youth-march-in-dumka-demand-to-formation-of-ahir-regiment
दुमका

By

Published : Jun 25, 2023, 8:15 PM IST

Updated : Jun 25, 2023, 8:26 PM IST

देखें वीडियो

दुमकाः जिला में अहीर समाज के युवाओं ने अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग को लेकर पदयात्रा और रैली निकाली. चामुंडी बजरंगबली मोड़ से नोनीहाट तक इन युवाओं ने पदयात्रा की. उन्होंने कहा कि ये सरकार हमारी मांगों पर कोई विचार नहीं कर रही है. इसलिए वो सरकार को चेतावनी और लोगों को जागरूक कर रहे हैं. अगर सरकार हमारी मांग नहीं मानी तो हम लोग अब आंदोलन करेंगे.

इसे भी पढ़ें- धनबाद में यादव महासभा ने निकाला मार्च, भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट की मांग

अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर युवाओं ने जिला के बासुकीनाथ धाम स्थित जरमुंडी बजरंगबली मोड़ से नोनीहाट तक अहीर समाज के युवाओं ने पैदल मार्च निकाला. इस रैली में युवा पैदल और बाइक रैली के माध्यम से लोगों को अहीर रेजिमेंट के बारे में जागरूक करते दिखे. रैली का नेतृत्व कर रहे आदित्य ने मीडिया को बताया कि देश की आजादी से लेकर देश के हर विकट परिस्थिति में अहीर समाज के लोगों ने देश के लिए कुर्बानियां दी हैं. अहीर समाज की उस कुर्बानी के इतिहास को लोग भूल चुके हैं. हम लोग लंबे समय से भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग सरकार से कर रहे हैं. अहीर रेजिमेंट गठन और युवाओं को जागरूक करने के लिए अहीर समाज के युवा एकजुट होकर पदयात्रा कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं.

आदित्य ने कहा कि अहीर समाज के लोगों द्वारा भारत सरकार से बाहर बाहर अहीर रेजिमेंट गठन की मांग करते आ रहे हैं. लेकिन सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है. अगर सरकार हमारी मांगों पर कोई विचार नहीं कर रहा, इसलिए हम लोग अब उग्र आंदोलन करेंगे.

Last Updated : Jun 25, 2023, 8:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details