झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Dumka News: दुमका में युवक ने की खुदकुशी, 28 दिन पूर्व हुई थी शादी

दुमका में एक युवक ने आत्महत्या कर ली है. लड़के का शव उसके घर से ही बरामद किया गया है. जानकारी मिलते ही शिकारीपाड़ा पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई है.

http://10.10.50.75//jharkhand/28-May-2023/jh-dum-01-suicide-10033_28052023123834_2805f_1685257714_1052.jpg
Youth Committed Suicide In Dumka

By

Published : May 28, 2023, 8:43 PM IST

दुमकाः जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के शहरजोरी गांव में रविवार को एक युवक ने खुदकुशी कर ली है. मृतक की पहचान इमाम अंसारी (22) के रूप में हुई है. युवक ने किसी बात को लेकर घर में ही आत्महत्या कर ली. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई है. हालांकि मौके पर पुलिस को कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. इस कारण आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें-Suicide in Dumka: फोन पर मां को कहा था नहीं बचेंगे, एक ही कब्र में हमें दफनाना, फिर मिली पति-पत्नी की लाश

28 दिन पूर्व हुई थी इमाम की शादीःजानकारी के अनुसार इमाम अंसारी की शादी मात्र 28 दिन पूर्व हुई थी. परिजनों से पुलिस की पूछताछ में मिली जानकारी के अनुसार इमाम शनिवार को ही अपने ससुराल से लौटा था और रविवार को उसने घर में आत्महत्या कर ली. वहीं घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

शनिवार को ससुराल से लौटा था इमामःजानकारी के मुताबिक 22 वर्षीय इमाम अंसारी स्नातक का छात्र था और ट्यूशन पढ़ाकर अपनी आजीविका चला रहा था. इमाम के परिजनों ने बताया कि वह शनिवार को वह अपने ससुराल दुमका जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मुड़भंगा गांव में अपनी पत्नी को वहीं छोड़ वापस लौटा था. ससुराल से लौटने के बाद इमाम काफी गुमसुम था. माता-पिता से भी उसने सही ढंग से बात नहीं की थी.

शव देख कर घर में मचा कोहरामःरविवार को परिजनों ने घर के कमरे में इमाम का शव देखा. इसके बाद घर में कोहराम मच गया. माता-पिता और अन्य परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे. परिजनों की चीत्कार सुन कर आसपास के लोग भागते हुए पहुंचे और वहां इमाम अंसारी का शव देखा. इसके बाद लोगों ने फौरन मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस मामले में यूडी केस दर्ज कर छानबीन में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details