दुमका:शनिवार को शहर के एक प्रतिष्ठित होटल की पांचवीं मंजिल से छलांग लगाने वाले युवक निखिल राज सोरेन की मौत हो गयी है. उसने आत्महत्या के इरादे से छत से छलांग लगाई थी और गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए बर्द्धमान के किसी अस्पताल में रेफर किया गया था. उसके परिजन उसे पश्चिम बंगाल के बर्द्धमान ले जा रहे थे, लेकिन पहुंचने से 15 किलोमीटर पहले ही उसने दम तोड़ दिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए दुमका लाया गया है.
होटल की छत से युवक ने लगाई थी छलांग, इलाज के लिए बर्द्धमान ले जाने के दौरान मौत - दुमका में युवक ने की आत्महत्या
दुमका के एक प्रतिष्ठित होटल की पांचवीं मंजिल से एक युवक ने छलांग लगा दी थी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. घटना के बाद उसे दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे बर्द्धमान ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.
युवक की मौत
इसे भी पढे़ं:दुमकाः जंगलपुर गांव में शौचालय गिरा, मलबे से तीन बच्चे घायल
आत्महत्या के कारणों का नहीं चल सका पता
निखिल राज देवघर के मोहनपुर प्रखंड के नावाडीह गांव का रहने वाला था और वह दुमका मे रहकर पढ़ाई करता था. अभी तक यह साफ नहींं हो पाया है कि उसने आत्महत्या क्यों की है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह मामला एकतरफा प्रेम संबंध से जुड़ा हुआ था.