दुमका: जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में 23 वर्षीया एक विधवा महिला ने थाने में लिखित आवेदन देकर दिनेश मिर्धा नामक युवक पर शादी के नाम पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. खास बात यह है कि यह दूसरा मौका है जब पीड़िता ने उक्त युवक पर एफआईआर कराया और दिनेश मिर्धा को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया.
मिस्ड कॉल से हुआ था प्यार:दरअसल, यौन शोषण का यह पूरा मामला कुछ अलग किस्म का है. पीड़िता के पति की मौत कुछ वर्ष पहले हुई थी. उसके बाद मोबाइल मिस कॉल से उसका परिचय दुमका जिले के रानीश्वर थाना क्षेत्र के ढाकाजोल गांव के दिनेश मिर्धा से हो गई. दोनों का गांव लगभग 30-35 किलोमीटर के अंतर पर था. वे अक्सर मिलने लगे. दिनेश मिर्धा ने पीड़िता को भरोसा दिया कि वह उससे शादी कर लेगा, लेकिन बाद में शादी से इनकार कर दिया तो पिछले साल 2022 में पीड़िता ने दिनेश के खिलाफ थाने में यौन शोषण का केस किया. जिसका कांड संख्या 143/22 है. इसमें धारा 376 और 313 के तहत केस दर्ज किया था. इस मामले में दिनेश मिर्धा को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
जेल से आकर दिनेश फिर पीड़िता से मिला:इधर कुछ दिन पूर्व दिनेश जेल से जमानत पर छूटकर आया तो फिर से पीड़िता के पास पहुंचा और कहा कि केस हटा ले तो शादी कर लूंगा. भरोसा देने के बाद वह पीड़िता के साथ फिर से शारीरिक संबंध बनाने लगा और एक बार फिर जब शादी की बात आई तो वह फिर से मुकर गया तो महिला आज शनिवार को थाने पहुंची और फिर से दोबारा कांड संख्या 120/23 दर्ज कराई. जिसमें धारा 376 2 (n) अंकित किया गया. मामले को पुलिस ने गम्भीरता से लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
क्या कहते हैं थाना प्रभारी:शिकारीपाड़ा के थाना प्रभारी ने कहा कि शादी का झांसा देकर बार-बार शारीरिक संबंध बनाने की बात सामने आई है. ऐसे में केस दर्ज कर किया गया है. आरोपी युवक को जेल भेजा जा रहा है. साथ ही पीड़िता का अस्पताल में मेडिकल टेस्ट कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि दोनों केस साथ-साथ चलेंगे.
ये भी पढ़ें-