झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

उपराजधानी दुमका की महिलाओं ने एक स्वर में कहा- मतदान जरूर करें - जागो वोटर जागो

झारखंड में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर है. इन तैयारियों के बीच मतदाता भी अपने मत का प्रयोग कर सही प्रतिनिधि चुनने के लिए तैयार हैं या नहीं यह जानने के लिए हमने महिलाओं से बातचीत की. सभी ने एक स्वर में मतदान करने की अपील की और मतदान की विशेषता भी बताई.

महिला वोटर

By

Published : Nov 22, 2019, 6:23 PM IST

दुमकाः झारखंड में विधानसभा चुनाव की तैयारियां लगभग पूरी हो गई है. चुनाव में हर मतदाता भाग ले इसकी भी तैयारी चल रही है. कई तरीकों से यह प्रयास हो रहा है कि सभी लोग मतदान करें. ऐसे में हमने झारखंड की उपराजधानी दुमका की महिलाओं से जाना कि वे मतदान को कितना आवश्यक मानती हैं. हमने समाज के अलग-अलग वर्गों की महिलाओं से जाना कि वोट देना क्यों जरूरी है. इस दौरान सभी महिलाओं ने एक स्वर में कहा सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करना चाहिए.

देखें पूरी खबर

यह हमारा मौलिक अधिकार

दुमका की महिलाओं ने कहा कि वोट देना हमारा मौलिक अधिकार है. सभी को मतदान के दिन निश्चित रूप से घर से निकल कर अपने मत का प्रयोग करना चाहिए. महिलाओं ने कहा कि अपने पसंद के विधायक चुनेंगे, सांसद चुनेंगे या फिर दूसरे जनप्रतिनिधि चुनेंगे, तो इससे यह फायदा होगा कि जो समस्या है, जो मांगे हैं वह उनसे पूरी हो सके.

ये भी पढ़ें-AJSU पार्टी ने जारी की 5वीं लिस्ट, JMM-BJP के बागियों को मिला टिकट

जनप्रतिनिधि करते हैं वादाखिलाफी
बातचीत के क्रम में महिलाओं ने कहा कि प्रत्याशी हमारा वोट लेकर जनप्रतिनिधि तो बन जाते हैं, लेकिन बाद में हमारी नहीं सुनते. सभी ने एक स्वर में कहा कि जनप्रतिनिधियों को भी मतदाताओं की बात सुननी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details