दुमका:जिले के जरमुंडी थाना क्षेत्र के जमुआ गांव में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 45 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.
सड़क दुर्घटना में महिला की मौत, उग्र ग्रामीणों ने सड़क जाम कर किया हंगामा - woman died in road accident
दुमका के जमुआ गांव में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जामकर मुआवजे की मांग करने लगे.
ये भी पढ़ें-विस्फोट से 4 लोगों की मौत के बाद राजनीति गर्म, BJP और CPI (ML) ने एक दूसरे पर किया वार पलटवार
मुआवजे की मांग पर अड़े ग्रामीण
स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतका लुखी बास्कि जमुआ गांव की रहने वाली थी. वह कुछ घरेलू सामान लेने के लिए सड़क के उस पार जा रही थी. इसी बीच वह अज्ञात वाहन की चपेट में आ गई, जिससे लुखी बास्कि की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया. इसके बाद उग्र लोगों ने सड़क जाम कर दिया और हंगामा करने लगे. इधर, घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण मुआवजे की मांग पर काफी देर तक अड़े रहे. इस वजह से सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई.