झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका: होम क्वॉरेंटाइन में भेजी गई महिला की मौत, जांच के लिए लिया गया सैंपल - coronavirus

दुमका के मसलिया प्रखंड में होम क्वॉरेंटाइन में भेजी गई एक महिला की अपने घर में संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई है. कोविड-19 के जांच के लिए सैंपल भेज दिया गया है. बता दें कि महिला को पश्चिम बंगाल से आने के कारण होम क्वॉरेंटाइन में रखा गया था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

woman died in dumka
फाइल फोटो

By

Published : May 6, 2020, 11:42 AM IST

दुमका: मसलिया प्रखंड में होम क्वॉरेंटाइन में भेजी गई एक महिला की अपने घर में संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई है. इस मौत को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी सतर्कता बरत रहा है.

मसलिया थाना क्षेत्र के रहने वाली महिला 35 साल की थी. महिला के शव का सैंपल लेकर उसे कोविड-19 के जांच के लिए भेज दिया गया है. जानकारी के मुताबिक इस महिला को पश्चिम बंगाल से आने के कारण होम क्वॉरेंटाइन में रखा गया था.

पढ़ें-ऑटो चालक की धारदार हथियार से निर्मम हत्या, जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

संदिग्ध परिस्थिति में शव मिलने के बाद एक और बात सामने आ रही है कि उसका अपने पति से हमेशा अनबन होते रहता था. घरेलू कलह से वह चिड़चिड़ी हो गई थी. ऐसे में यह भी संभावना जताई जा रही है कि उसने आत्महत्या कर लिया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details