दुमका:जरमुंडी थाना के बनवारा पंचायत अंतर्गत कुरवा गांव के एक महिला ने आत्महत्या कर ली. घटनास्थल की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची जरमुंडी थाना पुलिस घटना के कारणों की छानबीन कर रही है.
ये भी पढ़ें- दुमका में मां की नींद खुली तो गायब थी साथ सो रही बेटी, गली में हालात देख निकल गई चीख