दुमकाः दुमका विधानसभा उपचुनाव में मतदान शुरू हो चुका है. बूथों पर वोटर पहुंचकर अपने मतों का प्रयोग कर रहे हैं. इस दौरान उपचुनाव को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है. इसको लेकर ईटीवी भारत के संवाददाता ने वोटरों से बात की.
दुमका उपचुनावः मतदान को लेकर वोटर उत्साहित, विकास की है उम्मीद - दुमका में मतदान
दुमका उपचुनाव को लेकर वोटर काफी उत्साहित हैं. वोटरों का कहना है कि दुमका का विकास जो सही तरीके से अब तक नहीं हो पाया है, उम्मीद है कि इस बार जनप्रतिनिधि उनकी आकांक्षाओं को पूरा करें.
मतदान को लेकर वोटर उत्साहित
इसे भी पढ़ें-लालू प्रसाद की जमानत याचिका पर विशेष सुनवाई का किया आग्रह, ईमेल के माध्यम से हाई कोर्ट से आग्रह
अब तक दुमका का विकास नहीं हुआ
वोटरों ने बताया कि अब तक दुमका का विकास जो सही तरीके से नहीं हो पाया, अपेक्षा है कि इस बार जनप्रतिनिधि उनकी आकांक्षाओं को पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि वह स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, रोजगार जैसे मुद्दे पर वोट दे रहे हैं. इसके साथ ही कहा कि जनप्रतिनिधि से चाहते हैं कि वो उनकी उम्मीदों पर खरा उतरे.