दुमका: जिले के शिकारीपाड़ा प्रखंड में कई कोल ब्लॉक के लिए जमीन आवंटित की गई है. लेकिन जिस जगह कोल ब्लॉक के लिए भूमि का आवंटन किया गया है, वहां के ग्रामीण कोल ब्लॉक के विरोध में उतर आए हैं. उनमें उनकी जमीन कंपनियों को आवंटित किए जाने के खिलाफ काफी आक्रोश देखा जा रहा है. इसको लेकर रविवार को ढोलकट्टा, कौड़ीगढ़ , मोहलबना , चिरुडीह सहित 12 से अधिक गांव के लोग सिमानीजोर गांव में इकट्ठा हुए और सरकार के फैसले के खिलाफ प्रदर्शन किया.
दुमका में कोल ब्लॉक आवंटन के खिलाफ हुए ग्रामीण, परंपरागत हथियारों संग प्रदर्शन कर कंपनी से इकरारनामा रद्द करने का दिया 'निर्देश' - सिमानीजोर गांव में बैठक
ग्रामीण दुमका में कोल ब्लॉक आवंटन के खिलाफ सड़क पर उतर आए हैं. रविवार को शिकारीपाड़ा प्रखंड के सिमानीजोर गांव में 12 से अधिक गांवों के ग्रामीणों ने इसके विरोध में प्रदर्शन किया. इस दौरान ग्रामीणों ने क्या-क्या कहा, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
ये भी पढ़ें-हेमंत राज में जमीन की लूट की खुली छूटः बाबूलाल मरांडी
कोल ब्लॉक के लिए जमीन आवंटित किए जाने के विरोध में प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण परंपरागत हथियारों से लैस थे. उन्होंने सिमानीजोर गांव में बैठक कर आपसी सहमति बनाई कि किसी भी स्थिति में हमें कोल ब्लॉक के लिए जमीन नहीं देंगे. ग्रामीण सरकार के कोल ब्लॉक के लिए जमीन आवंटन के फैसले के खिलाफ काफी आक्रोशित थे. उन्होंने सीधे तौर पर कहा कि अगर कोई हमसे जबरदस्ती जमीन लेना चाहेगा तो हम अपनी जान की बाजी लगा देंगे और जमीन कब्जा करने वालों की जान ले लेंगे. ग्रामीणों ने कोल कंपनी और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.