झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जामा विधायक सीता सोरेन के शिलान्यास कार्यक्रम का भारी विरोध, सुबह से ही बैठे रहे ग्रामीण

जामा विधायक सीता सोरेन के शिलान्यास कार्यक्रम का ग्रामीणों ने भारी विरोध किया. ग्रामीण सुबह से पारंपरिक वाद्य यंत्र नगाड़ा बजाते हुए कार्यक्रम स्थल पर कब्जा जमाए रहे और शिलान्यास कार्यक्रम का विरोध किया. इस दौरान संबंधित विभाग के अधिकारी और पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे.

villagers opposed MLA Sita Soren foundation stone program in dumka
जामा विधायक सीता सोरेन के शिलान्यास कार्यक्रम का भारी विरोध

By

Published : Jul 2, 2020, 6:51 PM IST

दुमका: जिले में जामा प्रखंड अंतर्गत भैरोपुर पंचायत चतरा थानदार डुमरिया में कृषि विभाग से प्रस्तावित महत्वाकांक्षी योजना कोल्ड स्टोरेज निर्माण का शिलान्यास दुमका में जामा विधायक सीता सोरेन को करना था. इसके लिए अंचल अधिकारी सुनील कुमार से भूमि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए थे. डुमरिया गांव में भूमि को चिन्हित कर भूमि पर सिलावट निर्माण और प्रशासनिक तैयारी कर ली गई थी, लेकिन शिलान्यास कार्यक्रम के दिन गुरुवार को ग्रामीणों ने जामा विधायक सीता शरण के शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया.

ये भी पढ़ें: झारखंड में बुधवार को मिले 35 कोरोना संक्रमित, राज्य में मरीजों की संख्या 2525

विरोध प्रदर्शन करते हुए चुनका गाड़ दिया और प्रशासनिक निर्माण कार्य का विरोध किया गया. ग्रामीण सुबह से पारंपरिक वाद्य यंत्र नगाड़ा बजाते हुए कार्यक्रम स्थल पर कब्जा जमाए रहे और शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर विरोध किया. इस दौरान संबंधित विभाग के अधिकारी और पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे. इधर, ग्रामीणों के जबरदस्त विरोध प्रदर्शन की जानकारी मिलने पर जामा विधायक सीता सोरेन ने तत्काल शिलान्यास कार्यक्रम को रद्द कर दिया. प्रस्तावित कोल्ड स्टोरेज निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण कर चयनित कर कोल्ड स्टोरेज बनाने की स्वीकृति अंचल अधिकारी सुनील कुमार के द्वारा दी गई थी. विभाग को खास प्रति जमीन के रूप में चिन्हित कर संबंधित विभाग को प्रस्ताव भेजा गया था.

इस बारे में ग्रामीणों का कहना है कि उक्त जमीन पर पहले से ही ग्रामीण दखल करते रहे हैं. वर्तमान में खलिहान के रूप में उपयोग किया जा रहा है. कुछ ग्रामीणों का कहना है कि यह गोचर भूमि है, लेकिन अंचल अधिकारी सरकारी खास जमीन बता रहे हैं. ग्रामीणों का कहना था कि प्रशासन को ग्राम सभा कर लेनी चाहिए थी, लेकिन ग्रामीणों से कोई परामर्श नहीं लिया गया. बताते चलें कि कार्यक्रम का विरोध कर रहे ग्रामीणों इतने उग्र हो गए कि मीडियाकर्मी और अन्य विभागीय लोगों को शिलान्यास पट के समीप जाने से रोक दिया. अंचल अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि कोल्ड स्टोरेज के लिए डुमरिया गांव में एक जमीन का चयन किया गया था. ग्राम सभा आयोजित कर भूमि का चयन किया गया है. इसकी प्रति अनुमंडल पदाधिकारी को दी गई है. इसके बाद संबंधित विभाग के सहयोग से विधायक सीता सोरेन का शिलान्यास कार्यक्रम रखा गया तो ग्रामीण विरोध कर रहे हैं. इस कारण कार्यक्रम को रद्द करना पड़ा. जमीन पर जांच के उपरांत दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details