झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Witchcraft In Dumka: महिलाओं को डायन बताकर मैला पिलाया, गर्म लोहे से दागकर परिवार की पिटाई - दुमका न्यूज

दुमका में डायन बिसाही का मामला (witchcraft In Dumka) सामने आया है. सरैयाहाट थाना क्षेत्र में एक परिवार की डायन बिसाही के नाम पर पिटाई हुई. ग्रामीणों ने एक परिवार को डायन बताकर मैला पिलाया (women drink faeces by accusing witchcraft).

villagers made three women drink feces by accusing them of witchcraft In Dumka
दुमका

By

Published : Sep 26, 2022, 6:58 AM IST

Updated : Sep 26, 2022, 7:47 AM IST

दुमकाः झारखंड में डायन बिसाही के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. आधुनिक समाज में कलंक की तरह ऐसे मामले थम नहीं रहे हैं. डायन कहकर मासूमों पर अत्याचार की बानगी इस बार दुमका में देखने को मिली है. यहां एक परिवार के सभी सदस्यों को डायन बताकर मैला पिलाया (women drink faeces by accusing witchcraft) गया. साथ ही उन्हें गर्म लोहे से दागा और डायन के शक में महिलाओं से मारपीट भी की गयी है. पूरे मामले में 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

इसे भी पढ़ें- डायन बिसाही के नाम पर कर दी हत्या, 12 दिन बाद जंगल से मिला शव


दुमका के सरैयाहाट थाना क्षेत्र के एक गांव में डायन बिसाही का आरोप लगाकर एक ही परिवार के चार लोगों के साथ मारपीट (family beaten by accusing witchcraft) की गयी. साथ ही उन्हें मैला पिलाने और गर्म लोहे से पूरे शरीर को दागने की इस घटना ने मानवता को शर्मसार कर दिया है. घटना शनिवार की बताई जा रही है.

सूचना पर पहुंची पुलिसः सरैयाहाट पुलिस को इसकी जानकारी मिली तो थाना प्रभारी विनय कुमार पुलिस बल के साथ रविवार को गांव पहुंचे. डायन बिसाही के नाम पर प्रताड़ना के शिकार चारों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरैयाहाट में भर्ती कराया गया. जहां प्रारंभिक इलाज के बाद दो को बाहर रेफर कर दिया गया. पीड़ित परिवार ने पुलिस को बताया कि उनके गांव के ही ज्योतिन मुर्मू ने बैठक करके उन लोगों के खिलाफ षडयंत्र (villagers made women drink faeces) रचा. परिवार को डायन बताकर सबक सिखाने की बात कहकर वहां मौजूद ग्रामीणों को उकसाया. पीड़िता ने बताया कि ज्योतिन ने गांव वालों को भड़काया और कहा कि ये पूरा परिवार डायन बिसाही का काम करता है. इसके बाद मुनि सोरेन, लखीराम मुर्मू, सुनील मुर्मू, उमेश मुर्मू, मंगल मुर्मू सहित कुछ लोगों ने पूरे परिवार के साथ मारपीट की और इस पूरी घटना को अंजाम दिया.


थाना प्रभारी ने दी जानकारीः इस मामले को लेकर (witchcraft In Dumka) सरैयाहाट थाना प्रभारी विनय कुमार ने कहा कि मामले की जानकारी मिलते ही सभी को इलाज के लिए सीएचसी सरैयाहाट में भर्ती कराया गया है. इसके साथ ही मामले में 6 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. इसमें केस संख्या 71/22 है, जिसमें आईपीसी की धारा 448, 323, 325, 326A, 341, 307, 504, 506, 34 और 3/4 डायन प्रतिशेध अधिनियम अंकित किया गया है. कार्रवाई का आश्वासन देते हुए उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा.

Last Updated : Sep 26, 2022, 7:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details