दुमकाःमुफ्फसिल थाना क्षेत्र में स्थित मयूराक्षी नदी किनारे एक अज्ञात युवक का मिला है. शव मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर मुफस्सिल थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.
दुमका में मयूराक्षी नदी किनारे मिला अज्ञात शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस - मुफ्फसिल थाने के थाना प्रभारी उमेश राम
दुमका में मयूराक्षी नदी के किनारे अज्ञात युवक का शव मिला है. मुफस्सिल थाना प्रभारी उमेश राम ने बताया कि शव की पहचान के लिए पुलिस प्रयास में जुटी हुई है.
मयूराक्षी नदी के किनारे मिला अज्ञात युवक का शव
बताया जा रहा है कि युवक की हत्या कर पहचान छुपाने के लिए नदी के किनारे शव को फेंक दिया गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक के सिर पर कई जख्म के निशान हैं और घटनास्थल पर खून के धब्बे भी दिखा है. मुफ्फसिल थाना प्रभारी उमेश राम ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इसके साथ ही शव की पहचान के लिए ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही शव की पहचान कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
Last Updated : Dec 14, 2021, 10:56 AM IST