झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Two youths Drowned in Dumka: मयूराक्षी नदी में हादसा, डूबने दो युवक की मौत - ईटीवी भारत न्यूज

दुमका के मयूराक्षी नदी में हादसा हुआ है. नगर थाना क्षेत्र के दो युवक स्नान करने के क्रम में नदी में डूब गये. इस हादस में दोनों लड़कों की मौत हो गयी है. ये घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बास्कीचक गांव की है.

Two youths drowned in Mayurakshi river of Dumka
डिजाइन इमेज

By

Published : Jun 30, 2023, 5:06 PM IST

Updated : Jun 30, 2023, 9:04 PM IST

दुमकाः जिला के मयूराक्षी नदी में स्नान करने के क्रम में दो युवक पानी में डूब गये. इस हादसे में दोनों की मौत हो गयी. एक लड़के का शव घटना के बाद ही बरामद कर लिया गया. लेकिन दूसरे युवक का शव काफी देर के बाद पानी से बरामद किया गया.

इसे भी पढ़ें- दो बच्चों सहित पिता की डूबने से मौत, मसानजोर डैम में नहाने के दौरान हुआ हादसा

दुमका में डूबने से युवक की मौत हो गयी. मयूराक्षी नदी में डूबे दोनों युवक नगर थाना क्षेत्र के श्रीराम पाड़ा इलाके के रहने वाले थे. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बास्कीचक गांव की है. दोनों युवकों में पहले मो. अफजल का शव बरामद किया गया जबकि मो. सोनू की तलाश पुलिस और गोताखोरों को काफी मशक्कत करती पड़ी. काफी देर के बाद मो. सोनू का शव बरामद किया गया.

कैसे हुआ हादसाः नगर थाना क्षेत्र के श्रीराम पाड़ा इलाके से तीन दोस्त नहाने के लिए मयूराक्षी नदी (बास्कीचक गांव) गए हुए थे. उनमें एक युवक मो. अशरफ ने कहा कि थोड़ी देर बाद स्नान करूंगा जबकि मो. अफजल और मो. सोनू गहरे पानी में उतर गए. उन्हें नदी की गहराई का अंदाजा नहीं था जिस वजह से वो धीरे-धीरे गहरे पानी में चले गए और दोनों नदी में डूब गये. इस हादसे के बाद उनके साथी मो. अशरफ ने इसकी सूचना परिजनों को दी. आनन-फानन में परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और उनकी खोजबीन में जुट गए.

मो. अफजल को लाया गया अस्पतालः गोताखोरों की मदद से मो. अफजल को पानी से बाहर निकाला गया और तुरंत फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया. लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर काफी देर ढूंढने के बाद दूसरे युवक को मृत अवस्था में ही नदी से बरामद किया गया. उसकी तलाश में पुलिस के साथ साथ स्थानीय गोताखोरों को कई घंटों की मशक्कत करनी पड़ी.

पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे अंचलाधिकारीः इस हादसे की जानकारी पाकर दुमका सदर अंचल के सीओ जामुन रविदास पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे. उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाया. सीओ ने बताया कि मृतक के परिजनों को आपदा प्रबंधन की ओर से चार-चार लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा.

वायरिंग के काम के लिए गया था सोनूः इस हादसे में मारे गये मो. सोनू के परिजनों ने बताया कि शुक्रवार दोपहर को वह अपने दो सहयोगी मो. अफजल और मो. अशरफ को लेकर बिजली वायरिंग के काम के सिलसिले में किसी गांव में गये थे. वहां एक व्यक्ति के यहां बिजली वायरिंग के काम का सौदा करना था. लेकिन वे नदी की ओर कैसे और कब चले गए, इस बात की जानकारी उन्हें भी नहीं है. बता दें कि 25 वर्षीय मो. सोनू लोगों के घरों में बिजली वायरिंग का काम करता था जबकि मृतक मो. अफजल उसका हेल्पर था.

23 जून को भी मसानजोर डैम में डूबे थे तीन लोगः बता दें कि दुमका में एक सप्ताह के अंदर पानी में डूबने की यह दूसरी घटना हुई है. 23 जून को तीन लोग मसानजोर डैम में डूब गये थे. इसमें पिता और उसके एक पुत्र और पुत्री की स्नान के दौरान मौत हो गई थी.

Last Updated : Jun 30, 2023, 9:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details