झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए दुमका से पहुंची दो स्पेशल ट्रेन, लोगों में भारी उत्साह - दुमका से दो स्पेशल ट्रेन

देवघर में हो रहे पीएम मोदी के प्रोग्राम (PM Modi program in Deoghar) को लेकर लोगों में भारी उत्साह है. पीएम के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए दुमका से दो स्पेशल ट्रेन पहुंची है. ट्रेन में सवार लोग मोदी के जयकारा के साथ जय श्रीराम के नारे भी लगा रहे हैं.

Two special trains leave from Dumka
Two special trains leave from Dumka

By

Published : Jul 12, 2022, 12:49 PM IST

Updated : Jul 12, 2022, 1:35 PM IST

दुमका: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए दुमका स्टेशन से दो स्पेशल ट्रेनें रवाना हुई हैं. एक ट्रेन तो दुमका से ही खुली वहीं दूसरी ट्रेन गोड्डा से खुलकर दुमका होते हुए देवघर की ओर रवाना की गयी है. इस ट्रेन में काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में भाग लेने की खुशी भाजापा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम लोगों के चेहरे पर झलक रही थी.

इसे भी पढ़ें:16,835 करोड़ की सौगात लेकर बाबानगरी पहुंच रहे हैं प्रधान सेवक, जानिए पीएम मोदी के पल-पल का कार्यक्रम


मोदी का किया जय जयकार:ट्रेन में जा रहे लोग पीएम मोदी का जय जयकार कर रहे थे. हर-हर मोदी घर-घर मोदी के साथ जय श्री राम का भी नारा बुलंद हो रहा था. ट्रेन में सवार होकर देवघर जा रहे लोगों का कहना था कि प्रधानमंत्री हमारे क्षेत्र में आ रहे हैं, यह हमारे लिए बहुत खुशी की बात है. उन्होंने कहा सबसे बड़ी बात यह है कि वह हमारे लिए कई सौगात लेकर आ रहे हैं जिसमें देवघर एयरपोर्ट, एम्स सहित कई योजनाओं का शुभारंभ वे करेंगे.

देखें पूरी खबर

पीएम भी अपने प्रोग्राम को लेकर उत्साहित:बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज, 12 जुलाई को बाबानगरी आ रहे हैं. आस्था की इस धरती से वे 16,835 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. एयरफोर्स के विशेष विमान से पीएम मोदी 1 बजकर 5 मिनट पर देवघर पहुंचेंगे. इसके बाद 1 बजकर 15 मिनट से 2 बजकर 15 मिनट तक नवनिर्मित देवघर एयरपोर्ट परिसर स्थित मुख्य कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. फिर 2 बजकर 40 मिनट पर बाबा दरबार पहुंचेंगे. भाजपा कार्यकर्ताओं, समर्थकों और आम जनता के साथ-साथ पीएम भी अपने इस प्रोग्राम को लेकर उत्साहित हैं. उन्होंने अपने देवघर आगमन को लेकर ट्वीट किया है. अपने दौरे की जानकारी देने के साथ-साथ उन्होंने बाबाधाम की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं.

Last Updated : Jul 12, 2022, 1:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details