दुमका: जिले के मसलिया प्रखंड क्षेत्र के नोवजोड़ा गांव में वज्रपात से दो मजदूरों की मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार रामेश्वर महतो और जयप्रकाश सिंह एक कुंआ निर्माण का कार्य कर रहे थे. अचानक बारिश शुरू हो गई तो ये काम छोड़ बगल के एक कटहल के पेड़ के नीचे खड़े हो गए. इसी बीच कटहल के पेड़ के ऊपर आसमानी बिजली गिरी जिसकी चपेट में जयप्रकाश सिंह और रामेश्वर महतो आकर बेहोश हो गए.
दुमका में वज्रपात से दो मजदूरों की मौत, पेड़ के नीचे खड़े थे दोनों
दुमका जिले में वज्रपात से दो मजदूरों की मौत हो गई. दोनों मजदूर पेड़ के नीचे खड़े थे. मजदूर की मौत से गांव में शोक का माहौल है. गांववालों के अनुसार यह कुआं मृतक रामेश्वर महतो के नाम मनरेगा के तहत एलॉट हुआ था.
दुमका में वज्रपात से दो मजदूरों की मौत
ये भी पढ़ें:बेटी को गोद में उठाने से पहले ही शहीद हुए कुंदन, पत्नी से कहा था- जल्द आउंगा देखने
इस गांव से नजदीक देवघर जिले के पालोजोरी प्रखंड का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र था, जहां उन्हें ले जाया गया. अस्पताल में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. मजदूर की मौत से गांव में शोक का माहौल है. गांववालों के अनुसार यह कुआं मृतक रामेश्वर महतो के नाम मनरेगा के तहत एलॉट हुआ था.