दुमकाः प्रतिबंधित कफ सीरप (cough syrup) डायलेक्स डीसी के अवैध कारोबार के आरोप में दुमका पुलिस (Dumka Police) ने मंगलवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार अनूप गुप्ता और सूरज से लंबी पूछताछ के बाद बुधवार को जेल भेज दिया गया.
यह भी पढ़ेंः8 लाख के कफ सीरप बरामदगी मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, तीन महीने पहले हुई थी जब्ती
इन दोनों आरोपियों ने तीन माह पहले आठ लाख रुपये कीमत की दो प्रतिबंधित कफ सीरप पटना से ट्रांसपोर्ट के माध्यम से दुमका मंगवाया था. इसमें एक कफ सीरफ डायलेक्स डीसी शामिल था. पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर ट्रांसपोर्ट के गोदाम पर छापेमारी की गई, जिसमें सीरप बरामद किया गया. हालांकि, सीरप मंगवाने वाल पकड़ा नहीं गया था.