झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Accident in Dumka: दुमका में बारातियों से भरी बस पलटी, 12 घायल - फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल

दुमका में बारातियों से भड़ी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिससे बस में सवार 12 लोग घायल हो गए. बस में 80 लोग सवार थे. घायलों को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Accident in Dumka:
Accident in Dumka:

By

Published : Apr 29, 2022, 7:04 AM IST

दुमकाः जिले में हुए सड़क हादसे में 12 लोग घायल हो गए हैं. घायलों को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आसनसोल गांव के पास हुआ. जहां एक बारात बस पलट गई. बारात जामताड़ा जिले से दुमका के मसानजोर को जा रही थी.


बस में 80 बाराती थे सवारःजामताड़ा जिला के कुंडहित प्रखंड से बारातियों को लेकर दुमका के मसानजोर जा रही दानीनाथ बस आसनसोल पंचायत भवन के आगे स्थित पुल पर पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. हादसे के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया. बताया जा रहा है कि बस में 80 बाराती सवार थे. जिसमें से लगभग 12 लोग घायल हो गये हैं. घायलों को इलाज के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

टल गया बड़ा हादसाःबस काफी तेज गति से जा रही थी. अधिक रफ्तार होने से बस के ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया. जिससे बस पलट गई. बस आसनसोल पंचायत भवन से थोड़ी दूर आगे बने पुल के पर पलटी. गनीमत यह कि बारात बस पुल की रेलिंग तोड़ते हुए पलट कर पुल पर ही रुक गई. यदि बस पुल से नीचे 50 फीट की गहराई मे गिर जाती तो कई जानें जा सकती थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details