दुमकाः जिले के नगर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया है. अपराधियों ने नगर थाना क्षेत्र के रानी बागान इलाके में सनोज कुमार सेन नामक एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी है. सनोज कुमार दुमका से रांची और कोलकाता को चलने वाले ओम ट्रेवल्स में मैनेजर का काम करता था.
घर के बाहर घात लगाकर बैठे थे अपराधीःजानकारी के मुताबिक युवक सनोज कुमार सेन रोज रात के लगभग दस - साढ़े दस बजे तक बस पड़ाव से रात्रि में जाने वाली बसों को भेज कर अपने घर वापस आता था. यह बात अपराधियों को पता थी. वो पहले से ही घर के बाहर घात लगाकर बैठे थे. इधर जैसे ही वह बाइक से अपने घर लगभग साढ़े दस बजे पहुंचा अपराधियों के द्वारा उस पर कई गोलियां दाग दी गई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
परिजनों ने दी जानकारीः मृतक के बड़े भाई मनोज कुमार सेन ने बताया कि उन्हें यह सूचना मिली कि उसका छोटा भाई सनोज अपने घर के बाहर गिरा हुआ है. वह उसे उठाकर जब अस्पताल लाया तो चिकित्सकों ने सनोज को मृत घोषित कर दिया. भाई ने बताया कि घटना की वजह के बारे में उसे कोई जानकारी नहीं है. इधर घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल में लोगों की भीड़ जमा हो गई है. पुलिस भी मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है.