दुमका:झारखंड सरकार के पर्यटन सचिव अमिताभ कौशल ने गुरुवार को मंदिरों के गांव मलूटी का निरीक्षण किया. उन्होंने बारी-बारी से कई मंदिरों को देखा. 2016 में जीर्णोद्धार का जो काम शुरू हुआ था, फिलहाल वह बंद है. सचिव ने मंदिरों के जीर्णोद्धार और इसे विकसित करने को लेकर स्थानीय लोगों से बातचीत की.
इसे भी पढ़ें-झारखंड कांग्रेस के नए अध्यक्ष अपनी नई टीम के साथ राहुल गांधी से मिले, बोले- संगठन को और मजबूत बनाने पर हुई चर्चा
इस दौरान उपायुक्त रविशंकर शुक्ला (Deputy Commissioner Ravi Shankar Shukla) भी मौजूद रहे. उपायुक्त ने जानकारी दी कि रेनोवेशन का काम चल रहा था. लेकिन अभी बंद है. सभी मंदिरों में टेराकोटा कलाकृति है, जो इन मंदिरों को खास बनाती है. इस कलाकृति को बरकरार रखते हुए सभी मंदिरों के रेनोवेशन का काम किया जाना है.
पर्यटन सचिव अमिताभ कौशल ने किया निरीक्षण
पर्यटन सचिव को ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई सालों से जो मंदिरों के सजाने संवारने का काम चल रहा है उसके काम की गुणवत्ता सही नहीं है. मंदिर की मौलिकता पर प्रभाव पड़ रहा है. ऐसा नहीं होना चाहिए. इसका काम सीधे एएसआई ( ASI) की ओर से कराया जाना चाहिए. पर्यटन सचिव में ग्रामीणों की बात को ध्यान से सुनी.
इसे भी पढ़ें-गिरिडीह के पर्यटन स्थलों को किया जाएगा विकसित, मंत्री हफिजूल हसन ने दिया डीपीआर तैयार करने का निर्देश
पर्यटन सचिव ने क्या कहा?
पर्यटन सचिव अमिताभ कौशल ने कहा कि उपायुक्त के माध्यम से स्थानीय स्तर पर जो समिति बनी है. वह जल्द से जल्द मंदिर के रेनोवेशन से संबंधित विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर विभाग को भेजें ताकि विभाग की ओर से इस संबंध में जल्द कारवाई की जा सके. इस दौरान अमिताभ कौशल ने गांव का भ्रमण कर मंदिरों का बारिकी से अवलोकन किया. उन्होंने मंदिर के संरक्षण के लिए पहले किये जा रहे कामों को देखा.