दुमकाःकोरोना को हराने के लिए जिला प्रशासन की जंग जारी है. हर हाल में कोरोना को हारना ही होगा. इसी क्रम में कोरोना वैक्सीनेशन का आज स्पेशल ड्राइव चलाया गया. इसमें 13,490 लोगों ने आज टीका लगवाया. सबसे बड़ी बात यह है कि इस 13,490 में लगभग 9,300 लोग 60 वर्ष से अधिक उम्र के हैं.
वैक्सीनेशन सेंटर पर आज लोगों की भीड़ देखी गई. लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से दुमका उपायुक्त राजेश्वरी भी खुद कई टीकाकरण केंद्र पहुंची.
उन्होंने वहां व्यवस्थाओं का हाल जाना और लोगों से अपील किया कि आप बढ़ चढ़कर टीकाकरण कार्यक्रम में भाग ले . राजेश्वरी बी ने दुमका, शिकारीपाड़ा और रानीश्वर प्रखंड के टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण किया.
उपायुक्त ने दी जानकारी
उपायुक्त ने कहा कि पूरे जिले में इस मार्च माह के 6 दिन 20, 21, 23, 24, 26 और 27 मार्च को विशेष कोविड टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है.
इस अभियान के तहत हर पंचायत में टीकाकरण केंद्र बनाया गया है, जिसमें 60 वर्ष से अधिक एवं 45 से 59 वर्ष के ऐसे लाभुक जो किसी बीमारी से ग्रसित हैं, उन्हें कोविड टीका लगाया जा रहा है.
उपायुक्त ने कहा कि आज करीब साढ़े दस हजार लोगों का टीकाकरण किया गया. उन्होंने आमजनों से कहा कि आप अपने स्थानीय प्रतिनिधि या स्वास्थ्यकर्मी से टीकारण केंद्र के बारे जानकारी प्राप्त कर लें और कोविड टीकाकरण से आच्छादित होने जरूर पहुंचे.
उपायुक्त ने कहा कि जिले में टीकाकरण की प्रगति को और बेहतर किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक संख्या में लाभुकों को टीकाकरण से अच्छादित किया जा सके.