साइबर क्राइम मामले में तीन युवक गिरफ्तार, छह बैंक पासबुक, पांच एटीएम कार्ड् भी बरामद
दुमका में पुलिस ने लोगों को झांसा देकर उनसे उनका बैंक अकाउंट डिटेल लेकर पैसा उड़ा लेने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. तीनों युवक जरमुंडी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.
तीन युवक गिरफ्तार
दुमका: जरमुंडी थाना क्षेत्र में पुलिस ने लोगों को झांसा देकर उनसे उनका बैंक अकाउंट डिटेल लेकर पैसा उड़ा लेने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. जिसमें शहादत अंसारी, अजीद अंसारी और रंजीत यादव शामिल हैं. दो मोटरसाइकिल, पांच मोबाइल फोन, छह बैंक पासबुक, पांच एटीएम कार्ड्स भी बरामद की गई है. साईबर अपराध के मामले में पुलिस को इन अपराधायों की काफी दिनों से तलाश थी. एसपी दुमका वाई एस रमेश को कल रात सूचना मिली तभी पुलिस ने टीम के साथ छापेमारी की.