दुमका:जिला के नाला-दुमका मुख्य मार्ग पर ट्रक की चपेट में आने से 3 लोगों की मौत हो गई है. दुमका-नाला मुख्य मार्ग आमला चातर के समीप दो मोटरसाइकिल में सवार तीन युवक को सामने से आ रहे गैस लोडेड ट्रक ने रौंद दिया. जिससे तीनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. ग्रामीणों की सूचना पर जामा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
दुमका: सड़क हादसा में तीन युवकों की मौत - दुमका में तीन लोगों की मौत
14:05 January 05
सड़क हादसा में तीन युवकों की मौत
तीन लोगों की हुई मौत
सड़क दुर्घटना ओवर टेक करने के दौरान हुई, जिसमें पल्सर सवार तीन लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गया. तीनों की पहचान गोड्डा जिले के महागामा थाना क्षेत्र के मोहानी गांव के रूप में हुई है. राजेश कुमार 35 वर्ष मोहनी गोड्डा थाना महागामा जिला गोड्डा का रहने वाला था. जो अपने 16 वर्षीय लड़के राहुल कुमार और चचेरा भाई पंकज पासवान 26 वर्ष के साथ डॉक्टर को दिखाने आसनसोल गए हुए थे. आसनसोल से डॉक्टर को दिखाकर वापस घर लौट रहे थे.
ओवरटेक के दौरान हुआ सड़क हादसा
तीनों मृतकों का पहचान के बाद पोस्टमार्टम के लिए जामा थाना की तरफ से दुमका मेडिकल कॉलेज सदर अस्पताल भेज दिया गया है. थाना प्रभारी कृष्णा राम ने कहा कि ओवरटेक के दौरान यह सड़क हादसा हुआ है. तीनों का पहचान उनके परिजनों की तरफ से कर लिया गया है.
इसे भी पढे़ं-रांची में कोविड-19 टीकाकरण की कवायद, सभी प्रखंडों में बनेंगे 10-10 वैक्सीनेशन सेंटर
परिजनों को दी गई जानकारी
राजेश कुमार के परिजन राकेश पासवान जो दुमका बंगाल पाड़ा में रहते है. उन्होंने बताया कि सोमवार शाम ही उनके बहनोई राजेश कुमार अपने लड़के और चचेरा भाई के साथ दुमका आए थे. रात में दुमका में ही आराम कर सुबह अपने लड़के को दिखाने आसनसोल निकल गए और वह लोग राहुल को दिखाकर वापस लौट रहे थे. तभी एचपी गैस टैंकर के चपेट में आ गए और सड़क दुर्घटना में तीनों की मौत हो गई. उनके रिश्तेदार राकेश पासवान ने जामा थाना में तीनों की पहचान की है.