झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बासुकीनाथ के नावाडीह में बंद घर से लाखों की चोरी, जरमुंडी पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी

बासुकीनाथ के नावाडीह गांव में बंद घर से लाखों की चोरी (Theft From Closed House) हुई है. गृह स्वामी ने अज्ञात के खिलाफ जरमुंडी थाना में मामला दर्ज कराया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 5, 2022, 4:51 PM IST

दुमकाः जरमुंडी थाना से महज 400 मीटर की दूरी पर बासुकीनाथ स्थित नावाडीह पेट्रोल पंप के समीप रविवार की रात बंद घर को चोरों ने निशाना बनाया है. चोरों में घर में रखी नगदी सहित करीब 10 लाख की संपत्ति पर हाथ फेरा (Theft From Closed House) है. गृह स्वामी के आवेदन पर पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है.

ये भी पढे़ं-सावधान! राजधानी में महिला चोर गिरोह सक्रिय, पलक झपकते ही गायब कर देती हैं सामान

चार दिन पूर्व घर का ताला बंद कर सभी गए थे देवघरः घटना के संबंध में गृह स्वामी प्रेम प्रकाश ने बताया कि चार दिन पूर्व घर में ताला लगा कर सभी लोग देवघर स्थित अपने रिश्तेदार के घर गए थे. वापस पहुंचने पर मुख्य दरवाजे का ताला टूटा देखा तो होश उड़ गए.

अलमारी का ताला तोड़ कर ले गए नगदी और जेवरः चोरों ने घर के अंदर सभी सामान को अस्त-व्यस्त कर दिया है. घर में रखी पांच अलमारियों का ताला तोड़कर नगदी, जेवरात और एलईडी टीवी सहित अन्य कीमती सामान की चोरी कर ली गई है.

खिड़की तोड़ कर घर के अंदर दाखिल हुए चोरः गृह स्वामी ने बताया कि देवघर से लौटा तो देखा कि घर की खिड़की टूटी हुई है. साथ ही मुख्य दरवाजे का ताला भी टूटा है. इसलिए संभवतः चोर घर का ताला तोड़ कर कमरे में अंदर दाखिल हुए होंगे.

पुलिस से त्वरित कार्रवाई करने की मांगः मामले में पीड़ित प्रेम प्रकाश ने जरमुंडी थाना को मामले की सूचना दी. जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की पूरी जानकारी ली. पीड़ित ने थाना में आवेदन देकर त्वरित कार्रवाई करने की मांग पुलिस से की है. वहीं पुलिस मामले के अनुसंधान में जुट (Police Started Investigating Case) गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details