दुमका: जिले में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पुसारो नदी के ओवर ब्रिज के पास एक अनियंत्रित ऑटो के पलट जाने से एक 12 वर्षीय किशोर की मौत हो गई. वहीं एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गए. सभी एक ही परिवार के हैं और रामगढ़ थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव के रहने वाले हैं.
दुमका में ऑटो पलटने से एक किशोर की मौत, तीन घायल - दुमका में सड़क हादसा
दुमका के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पुसारो नदी के ओवर ब्रिज के पास ऑटो के पलट जाने से एक 12 वर्षीय किशोर की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए.
इसे भी पढ़ें:अज्ञात वाहन के चपेट में आने से राहगीर की मौत, परिवार में मातम
चुटोनाथ बाबा मंदिर से पूजा अर्चना कर लौट रहे थे वापस
जानकारी के अनुसार एक परिवार जामा थाना क्षेत्र के स्थित चुटोनाथ बाबा मंदिर से पूजा अर्चना कर वापस अपने घर रामगढ़ थाना क्षेत्र के शंकरपुर ऑटो से लौट रहे थे. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पुसारो नदी के ओवर ब्रिज के नीचे ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में मौके पर एक किशोर की मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल सभी घायलों का इलाज डीएमसीएच में चल रहा है.