झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका: संदेहास्पद स्थिति में व्यक्ति की मौत, नाराज परिजनों ने FJMCH के मुख्य गेट को किया जाम - दुमका पुलिस खबर

दुमका जिला में संदेहास्पद स्थिति में एक व्यक्ति की मौत हुई है. इससे नाराज परिजनों ने FJMCH के मुख्य गेट को जाम किया है. साथ ही व्यक्ति की हत्या की आशंका जताई है. वहीं पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

suspicious death of person in dumka
व्यक्ति की मौत

By

Published : Feb 28, 2021, 12:09 PM IST

दुमका:जिले के नगर थाना क्षेत्र के दुधानी इलाके में रहने वाले वजीर अंसारी उर्फ नुनु नामक एक व्यक्ति की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मुख्य गेट को जाम कर दिया है. परिजनों का कहना है कि वजीर की हत्या हुई है. दोषियों को गिरफ्तार किया जाए. मौके पर पुलिस पहुंचकर लोगों को समझाने बुझाने का काम कर रही है.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें-रांची डबल मर्डर केस में पुलिस के हाथ अब तक खाली, हत्या के पीछे जमीन विवाद की आशंका


डीएसपी विजय कुमार ने दी पूरी जानकारी
दुमका डीएसपी विजय कुमार ने पूरी जानकारी देते हुए कहा कि वजीर अंसारी को शनिवार रात मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रिंग रोड में एक पेट्रोल पंप के पास से अचेत अवस्था में उठाकर कुछ लोगों ने अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.


परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
डीएसपी ने बताया कि परिजनों ने मुझसे बात की है और उनका कहना है कि वजीर की हत्या हुई है. उसके मुहं पर तकिया दबाकर मार डाला गया है. पुलिस ने इसमें पूछताछ के लिए कुछ लोगों को हिरासत में लिया है, जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details