झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

शिबू सोरेन और हेमंत सोरेन से कांपते हैं नरेंद्र मोदी, दहाई अंक तक नहीं पहुंचेगी बीजेपी: सुप्रियो भट्टाचार्य - दुमका में जेएमएम का पीएम मोदी पर निशाना

झारखंड में 16 दिसंबर को चौथे चरण का मतदान होना है. इसे लेकर लाउडस्पीकर का भोंपू बंद हो गया है. अब पांचवें चरण के लिए सभी दलों ने अपनी एड़ी-चोटी एक कर दी है. पीएम मोदी भी बीजेपी की नैया पार लगाने के लिए लगातार झारखंड दौरा कर रहे हैं. इसे लेकर जेएमएम ने बीजेपी पर निशाना साधा है.

Supriyo Bhattacharya targeted PM Modi in dumka
जेएमएम का बीजेपी पर निशाना

By

Published : Dec 15, 2019, 8:00 PM IST

दुमका:विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है. अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए पीएम मोदी लगातार झारखंड का दौरा कर रहे हैं. पीएम के झरखंड में हो रहे लगातार चुनावी सभा को लेकर विपक्ष हमलावर हो गया है.

देखें पूरी खबर

जेएमएम ने पीएम के झारखंड दौरे को लेकर आलोचना की है. जेएमएम के केंद्रीय प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि चुनावी सभा में पीएम झामुमो नेताओं पर व्यक्तिगत आलोचना कर रहे हैं, जो गलत बात है.

इसे भी पढ़ें:-पीएम मोदी का विपक्षियों पर वार, बोले- नागरिकता कानून का फैसला हजार फीसदी सच्चा

सुप्रियो भट्टाचार्य कहा कि नरेंद्र मोदी शिबू सोरेन और हेमंत सोरेन से घबरा गए हैं. इसलिए लगातार हर जनसभा में उनकी आलोचना कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी की सीट दहाई अंक तक नहीं पहुंच पाएगी, साथ ही उन्होंने झारखंड में जेएमएम गठबंधन की सरकार बनाने का भी दावा किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details