झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सुनील सोरेन ने शुरू की दुमका के 'दंगल' की तैयारी, कहा- 'गुरुजी' ने नहीं किया क्षेत्र का विकास - ईटीवी भारत

दुमका लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी घोषित होने के बाद से सुनील सोरेन सक्रिय हो गये हैं. सुनील सोरेन ने जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया है.

सुनील सोरेन ने शुरु की तैयारी

By

Published : Mar 28, 2019, 2:16 PM IST

Updated : Mar 28, 2019, 2:41 PM IST

दुमका: जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन को करारी शिकस्त देने के लिए भाजपा ने एक बार फिर सुनील सोरेन को दुमका के 'दंगल' में उतारने का फैसला किया है. टिकट की घोषणा होने के बाद से ही सुनील सोरेन सक्रिय हो गये हैं. कार्यकर्ताओं और लोगों से मिलना-जुलना शुरू कर दिया है.

सुनील सोरेन ने शुरु की तैयारी

सुनील सोरेन के जामताड़ा पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान सुनील सोरेन कोर्ट परिसर में आम लोगों और कार्यकर्ताओं से से भी मिले. इस दौरान उन्होंने केंद्र में भाजपा की सरकार बनाने की लोगों से अपील की. इस दौरान उन्होंने बताया कि पार्टी ने उनपर दुमका लोकसभा सीट से तीसरी बार भरोसा किया है. जिस पर वे पूरी तरह से खरा उतरेंगे और इस बार शिबू सोरेन झामुमो को हरा कर केंद्र में मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का काम करेंगे.

उन्होंने झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन को क्षेत्र की जनता के साथ बरगलाने एवं विकास का काम नहीं करने का आरोप लगाया. साथ ही कहा कि चुनाव में विकास उनका मुख्य मुद्दा होगा. विकास को लेकर जनता के बीच वोट मांगने का काम करेंगे. उन्होंने इस बात की पूरी संभावना व्यक्त की और बताया कि पिछली बार लोकसभा चुनाव में धोखाधड़ी कर चुनाव झामुमो जीतने का काम किया.

Last Updated : Mar 28, 2019, 2:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details