दुमकाः सोहराय पर्व पर 5 दिनों की छुट्टी की मांग को लेकर सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के मुख्य गेट को बंद कर पठन-पाठन ठप कर दिया गया है. विश्वविद्यालय के आदिवासी टीचर्स के साथ सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं धरने पर बैठ गए हैं. यहां तक कि उन्होंने कुलपति को भी विश्वविद्यालय के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया. कुलपति को वापस लौटना पड़ा.
क्या है पूरा मामलाःदरअसल राजभवन रांची से बुधवार को एसकेएम यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ बिनल प्रसाद सिंह को अवकाश की जो सूची प्राप्त हुई, उसके अनुसार सोहराय पर्व के लिए 14 जनवरी को छुट्टी दी गई, जो रविवार है. जैसे ही यह जानकारी विश्वविद्यालय के आदिवासी शिक्षकों और छात्र-छात्राओं को हुई वे आक्रोशित हो उठे और सोहराय पर्व की पांच दिनों की छुट्टी की मांग को लेकर गुरुवार को विश्वविद्यालय के मेन गेट को बंद कर धरने पर बैठ गए.
कुलपति के खिलाफ कर रहे हैं नारेबाजीःछात्र-छात्राओं और विश्वविद्यालय के आदिवासी शिक्षकों का कहना है कि पिछले कई वर्षों से हमें सोहराय पर 5 दिनों का अवकाश प्राप्त होता था, लेकिन इस बार इसे बंद कर दिया गया, जो आदिवासियों की भावना के साथ खिलवाड़ है. वे इसके लिए विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. बिमल प्रसाद सिंह को दोषी ठहरा रहे हैं. उनका कहना है कि जिस तरह अन्य सभी धर्मों के पर्व त्योहार होली, दशहरा, दिवाली, ईद पर जो छुट्टी तय रहती है वह दी जाती है तो आदिवासियों के इस महान पर्व की छुट्टी में कटौती क्यों की गई. छात्रों और शिक्षकों का कहना है कि जब तक यह अवकाश पूर्व की भांति घोषित नहीं किया जाएगा, हमलोग इसी तरह यहां डटे रहेंगे. इतना ही नहीं विश्वविद्यालय के बाद मुख्य गेट को बंद कर पढ़ाई और कामकाज ठप करने का कार्यक्रम सभी महाविद्यालय में भी होगा.
कुलपति को गेट से लौटायाःआदिवासी शिक्षकों और छात्र-छात्राओं का धरना चल ही रहा था, इसी बीच विश्वविद्यालय के कुलपति अपने अधिकारियों के साथ अपनी ड्यूटी के लिए प्रतिदिन की तरह आज भी पहुंचे. उन्हें विश्वविद्यालय के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया गया और गेट पर से ही वापस लौटा दिया गया. उनसे यह मांग की गई कि आप पहले इस अवकाश को सुनिश्चित करें उसके बाद ही गेट खुलेगा.