झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पर्यावरण की रक्षा में जुटा सशस्त्र सीमा बल, हाथों में दिखे आर्म्स की जगह पौधे

दुमका में पदस्थापित सशस्त्र सीमा बल के 35 वीं बटालियन के जवानों ने आज सदर प्रखंड के विजयपुर गांव में सैकड़ों पौधे लगाए. जवानों ने काफी आत्मीय ढंग से वृक्षारोपण किया. जवानों के साथ आए अधिकारियों ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा देश की सुरक्षा का ही पार्ट है.

पौधारोपण कार्यक्रम

By

Published : Jul 10, 2019, 5:29 PM IST

दुमका: पर्यावरण की रक्षा बेहद जरूरी है, ऐसे में हमारे देश के जवान राष्ट्र की सुरक्षा के साथ-साथ पर्यावरण की भी सुरक्षा में जुट गए हैं. जिले के सदर प्रखंड के विजयपुर गांव में पदस्थापित सशस्त्र सीमा बल के 35 वीं बटालियन के जवानों ने आज सैकड़ों पौधे लगाए. जवानों ने काफी आत्मीय ढंग से वृक्षारोपण किया, उनके साथ मौके पर आए अधिकारियों ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा देश की सुरक्षा का ही पार्ट है.

वीडियो में देखें पूरी खबर

ये भी देखें-बीजेपी का 'ऑपरेशन संथाल' शुरू, झामुमो के गढ़ को भेदने में जुटे रघुवर


कल्याण मंत्री लुईस मरांडी ने दिया साथ


पौधारोपण कार्यक्रम में जवानों का हौसला बढ़ाने राज्य की कल्याण मंत्री सह स्थानीय विधायक डॉ लुईस मरांडी भी पहुंची. उन्होंने पौधे लगाए मंत्री और जवानों के इस प्रयास की सहाना करते हुए इसे पर्यावरण के लिए काफी आवश्यक बताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details