झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खेल मंत्री ने किया झारखंड राज्य सीनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट का उद्घाटन, कहा- सरकार खेल और खिलाड़ियों के विकास के लिए तत्पर

झारखंड के खेल मंत्री हफीजुल हसन ने दुमका में चार दिवसीय झारखंड राज्य सीनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट (Jharkhand State Senior Badminton Tournament) का उद्घाटन किया. टूर्नामेंट में राज्य भर के 125 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. बैडमिंटन टूर्नामेंट के उद्घाटन के अवसर पर खेल मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि हमारी सरकार खेल और खिलाड़ियों के विकास के लिए तत्पर है.

ETV Bharat
बैडमिंटन टूर्नामेंट का उद्घाटन

By

Published : Oct 17, 2021, 5:59 PM IST

Updated : Oct 17, 2021, 6:05 PM IST

दुमका:झारखंड सरकार के खेल मंत्री हफीजुल हसन दुमका पहुंचे. जहां उन्होंने शहर के इंडोर स्टेडियम में आयोजित होने वाले चार दिवसीय झारखंड राज्य सीनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट (Jharkhand State Senior Badminton Tournament) का उद्घाटन किया. इस अवसर पर संथालपरगना के डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल भी मौजूद रहे. टूर्नामेंट में राज्य भर के 125 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं.

इसे भी पढे़ं: सीनियर राष्ट्रीय महिला हॉकी चैंपियनशिप के लिए झारखंड टीम की हुई घोषणा, जानिए कौन-कौन है टीम में शामिल



बैडमिंटन टूर्नामेंट के उद्घाटन के अवसर पर खेल मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि हमारी सरकार खेल और खिलाड़ियों के विकास के लिए तत्पर है. उन्होंने कहा कि हाल ही में सभी जिला में खेल पदाधिकारी की बहाली की गई है. इसके साथ ही क्रिकेट, हॉकी, फुटबॉल और अन्य खेलों को बढ़ावा देने के लिए लगातार काम किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगले महीने छठ के बाद बालक और बालिकाओं के लिए प्रखंड से लेकर राज्य स्तर तक के फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन होगा. इसके लिए सभी जिले के उपायुक्त को निर्देश दिया गया है.

देखें पूरी खबर

सभी जिलों में बनवाए जाएंगे इंडोर स्टेडियम: खेल मंत्री

हफीजुल हसन ने कहा कि सभी जिले के उपायुक्त को यह भी निर्देश दिया गया है कि सभी तरह के खेलों के विकास में जो भी संसाधन चाहिए उसे पूरा करें. खेल मंत्री ने कहा कि राज्य के सभी जिलों में इंडोर स्टेडियम बनवाए जाएंगे, ताकि इंडोर खेलों का बेहतर आयोजन हो सके.

Last Updated : Oct 17, 2021, 6:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details