झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

एसपी वाईएस रमेश ने बासुकीनाथ का किया मुआयना, बोले युद्ध स्तर पर चल रही है तैयारी - ईटीवी भारत

एसपी वाईएस रमेश ने बासुकीनाथ पहुंचकर श्रावणी मेले की तैयारियों का जायजा लिया.  इस दौरान उन्होंने कहा कि मेला ड्यूटी में तैनात पुलिस जवानों के लिए बैरक तैयार कर लिया गया है. वाई एस रमेश ने कहा कि मेले में किसी को भी परेशानी ना हो इसका पूरा ख्याल रखा जाएगा.

वाईएस रमेश ने बासुकीनाथ का किया मुआयना

By

Published : Jul 7, 2019, 7:04 PM IST

दुमका:जिले के एसपी वाईएस रमेश ने बासुकीनाथ पहुंचकर श्रावणी मेले की तैयारियों का जायजा लिया. एसपी दुमका ने मेला ड्यूटी में आ रहे पुलिस जवानों के लिए बन रहे बैरक और सभी सुविधा का मुआयना किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि श्रावणी मेला एक माह तक चलता है, इस दौरान पुलिस के जवान हर जगह तैनात रहते हैं इसलिए उसका ध्यान रखना जरूरी है.

वाईएस रमेश का बयान


युद्ध स्तर पर चल रही है तैयारी

विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला शुरू होने में अब कुछ दिन बचे हैं. जिले के पुलिस कप्तान वाई वाई एस रमेश ने पदाधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही है, देश-विदेश से लाखों श्रद्धालुओं को सुगमता पूर्वक जल अर्पण कराना प्रशासन की जिम्मेदारी है. वाईएस रमेश ने बताया कि कई जिले से पुलिस फोर्स मंगाया गया है सभी को महीना भर श्रावणी मेला व्यवस्था देखना है और कांवरियों को सुविधा देना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details