झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

स्कॉर्पियो चोरी के मामले एसपी ने की कार्रवाई, नगर थाना प्रभारी को हटाया, तीन पुलिसकर्मियों को किया लाइन हाजिर - तीन पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

दुमका से ओडिशा की कम्पनी की स्कॉर्पियो चोरी के मामले एसपी ने कार्रवाई की है. नगर थाना प्रभारी को हटा दिया गया है, जबकि तीन पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है. Dumka SHO removed

Dumka SP Pitambar Singh Kherwar
Dumka SP Pitambar Singh Kherwar

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 16, 2023, 10:27 PM IST

दुमका: चार दिन पूर्व ओडिशा की एक रोड सर्वे कंपनी की स्कॉर्पियो नगर थाना क्षेत्र से चोरों ने उड़ा लिया था. इस मामले में जिले के एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने कड़ी कार्रवाई की है. एसपी ने नगर थाना प्रभारी अरविंद कुमार का तबादला कर दिया है, जबकि एक एएसआई, एक हवलदार और एक कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया है.

ये भी पढ़ें-ओडिशा की स्कॉर्पियो दुमका में चोरी, सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई चोरों की करतूत, जांच में जुटी पुलिस

क्या है पूरा मामला:चार दिन पूर्व 12 अक्टूबर को एनएच 114 ए के नये निर्माण का सर्वे कर रही ओडिशा की कम्पनी एशियन जियो टैग रिसर्च सर्विलांस के इंजीनियर अजीत कुमार राणा ने स्कॉर्पियो चोरी की एफआईआर दर्ज कराई थी. इस मामले में एसपी ने कड़ी कार्रवाई की है. उन्होंने इसे रात्रि गश्ती में लापरवाही माना और नगर थाना प्रभारी अरविन्द कुमार का तबादला व्यवहार न्यायालय के अभियोजन कोषांग में कर दिया है जबकि अवर निरीक्षक विनोद सिंह, हवलदार राणा पासवान और कांस्टेबल देव प्रताप चौधरी को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है. वहीं कोर्ट का कामकाज देखने वाले इंस्पेक्टर अतिन कुमार को नगर थाना प्रभारी बनाया गया है.

लगातार चोरी की हो रही है घटना:दरअसल, जब से पुलिस अधीक्षक पीताम्बर सिंह खेरवार ने योगदान दिया है, तब से वे लगातार अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक कर रहे हैं. सभी थानेदारों को अपराध पर अंकुश लगाने का निर्देश दिया जा रहा है. इसके बाद भी नगर थाना क्षेत्र से चोरी कम होने का नाम नहीं ले रही थी. इसी बीच 12 अक्टूबर की रात शिवसुदंरी रोड में गोपाल साह के घर में रहने वाले ओडिशा की कम्पनी की स्कॉर्पियो चोरी हो गई थी. जिस समय वाहन चाेरी हुआ, उस समय एएसआई विनोद सिंह हवलदारों के साथ रात्रि गश्ती पर थे. पुलिस अधीक्षक ने इसे बड़ी लापरवाही मानते हुए डीआईजी के अनुशंसा लेने के बाद पुलिस निरीक्षक का तबादला कर दिया और एक एएसआइ और एक हवलदार और एक सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया.

क्या कहते हैं एसपी: पूरे मामले में दुमका एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने कहा कि जो अधिकारी अपने कार्य के प्रति गंभीर नहीं होते हैं, उन पर कार्रवाई करनी पड़ती है. हाल के दिनों में कई घटनाएं हुईं. इन सब चीजों काे देखते हुए कुछ पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details