दुमका: सशस्त्र सीमा बल के 35वीं बटालियन के विजयपुर कैंप में एक समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान नक्सल अभियान में बेहतर काम करने वाले एसएसबी, पुलिस के अधिकारियों और जवानों को सम्मानित किया गया. यह सम्मान एसएसबी के आईजी संजय कुमार ने प्रदान किये.
शहीद नीरज छेत्री को मरणोपरांत दिया गया सम्मान
पिछले साल 2 जून को रानीश्वर थाना क्षेत्र में एक नक्सली मुठभेड़ में एसएसबी के जवान नीरज छेत्री की शहादत हुई थी. वह अविवाहित था. सोमवार को शहीद की बहन मोनिका को नीरज छेत्री के मरणोपरांत मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया.
मेडल और प्रशस्ति पत्र किया गया प्रदान
पिछले साल 13 जनवरी को हार्डकोर नक्सली ताला दा को एनकाउंटर में मार गिराया गया था. इस एनकाउंटर का नेतृत्व दुमका एसपी वाईएस रमेश कर रहे थे. सोमवार को उन्हें भी इस कार्य के लिए मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया. इसके साथ ही एसएसबी और जिला पुलिस बल के कई अधिकारी और जवान सम्मानित हुए.
ये भी पढ़ें-सरायकेला के मुखिया को मिला कृषि कर्मण पुरस्कार, धान की अच्छी पैदावार के लिए PM ने किया सम्मानित
नक्सलियों का पूर्ण खात्मा
अपने संबोधन में एसएसबी के आईजी संजय कुमार ने कहा कि नक्सली मुख्यधारा में लौटते हैं तो ठीक है अन्यथा कुछ ही महीनों में इस क्षेत्र से नक्सलियों का पूर्ण खात्मा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि समाज में हिंसा का कोई स्थान नहीं है. अमन चैन बनाने के लिए हम लोग कटिबद्ध हैं.