झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका के शुभम ने 66वीं बीपीएससी परीक्षा में मारी बाजी, बनेंगे राजस्व पदाधिकारी - Revenue Officer

दुमका के रहने वाले शुभम सिन्हा ने 66वीं BPSC परीक्षा (66th BPSC) में सफलता हासिल कर ली है. अब वे राजस्व पदाधिकारी (Revenue Officer)बनेंगे. उन्होंने कहा कि वे निष्ठापूर्वक जनता की सेवा करेंगे. शुभम ने यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा(UPSC Preliminary Exam) भी पास कर ली है. फिलहाल वे यूपीएससी मेन एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं.

Shubham of Dumka secured 114 rank
Shubham of Dumka secured 114 rank

By

Published : Aug 4, 2022, 12:21 PM IST

दुमका: झारखंड की उपराजधानी दुमका के रहने वाले शुभम सिन्हा ने 66वीं बीपीएससी की परीक्षा (66th BPSC) में बाजी मारी है. उन्हें 114 रैंक मिला है और वे राजस्व पदाधिकारी (Revenue Officer) बनेंगे. शुभम ने यह सफलता तीसरे प्रयास में हासिल की. 66वीं बीपीएससी की पीटी परीक्षा साल 2020 में आयोजित हुई थी और इसी साल मई में साक्षात्कार हुआ था.

इसे भी पढ़ें:UPSC पास करने का किया दावा, सीएम हेमंत सोरेन ने भी किया सम्मानित, अब FIR हुई दर्ज


शुभम ने दुमका से की स्कूली पढ़ाई:शुभम सिन्हा के पिता कुणाल कांति सिन्हा दुमका में एसबीआई के ब्रांच मैनेजर हैं और मां जया सिन्हा की गृहणी हैं. शुभम ने अपनी दसवीं तक की पढ़ाई दुमका के संत जोसेफ स्कूल से पास की. उसके बाद एनआईटी जमशेदपुर (NIT Jamshedpur) से बीटेक की डिग्री ली. उन्होंने एक मल्टीनेशनल कंपनी में कुछ महीने काम भी किया है. उनकी रुचि प्रशासनिक अधिकारी बनने की थी इसलिए बीपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू की. यह सफलता उन्हें तीसरे प्रयास में प्राप्त हुई है. हालांकि शुभम यूपीएससी की भी तैयारी कर रहे हैं और इस वर्ष उन्होंने प्रारंभिक परीक्षा पास की है. अगले महीने सितंबर माह में वह मुख्य परीक्षा देंगे.

देखें पूरी खबर



क्या कहते हैं शुभम: अपनी सफलता से शुभम सिन्हा काफी उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में काम करना आसान होगा क्योंकि साल 2000 के पहले तक बिहार और झारखंड एक ही थे. उन्होंने कहा दोनों राज्यों की भाषा, संस्कृति, रहन-सहन लगभग एक समान है. उनका कहना है कि 'मैं पूरी निष्ठा से जनता की सेवा करूंगा'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details