दुमका:जिले के बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया. इस अवसर पर बासुकीनाथ पार्टी कार्यालय में झंडोत्तोलन किया गया. इसके बाद कार्यकर्त्ता सामूहिक रूप से पार्टी की टोपी पहनकर और झंडा लेकर भव्य शोभा यात्रा के लिए निकले. शोभायात्रा बासुकीनाथ नंदी चौक से लेकर बासुकीनाथ बाजार तक निकाली गई. इस दौरान पार्टी के संदेशों को घर-घर जा कर पहुंचाया गया. सरकार द्वारा दो वर्षों में किए कार्यों और उपलब्धियों के बारे में जनता को जानकारी दी गई.
भारतीय जनता पार्टी ने स्थापना दिवस पर निकाली रैली, उपलब्धियों की दी जानकरी
भारतीय जनता पार्टी ने 06 अप्रैल को स्थापना दिवस मनाया और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से पार्टी का झंडा फहराया. इसके बाद शोभयात्रा निकालकर सरकार की उपलब्धियों के बारे में लोगों को बताया गया.
इसे भी पढ़ें:बीजेपी स्थापना दिवस पर धनबाद में शोभा यात्रा, विधायक समेत कई कार्यकर्ता हुए शामिल
भाजपा नगर अध्यक्ष स्वरूप सिन्हा ने बताया कि कांग्रेस के राज में 1980 में भारतीय जनता पार्टी की स्थापना की स्थापना हुई. बीजेपी जब से सत्ता में आई है, जनता के लिए समर्पित रही है. इतना ही नहीं लंबे समय तक राज करने वाली कांग्रेस पार्टी से बेहतर काम किया है. जनता ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार को लगातार दो कार्यकाल का अवसर दिया है, जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी गरीबों के हक में लगातार काम कर रही है और आगे भी करती रहेगी.