झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

शिवानी रानी खुदकुशी केस: दहेज प्रताड़ना और हत्या के आरोप में इंजीनियर पति गिरफ्तार, भाई ने लगाया था आरोप

दुमका के कमलाबाग कॉलोनी में नवविवाहित महिला के खुदकुशी के मामले में उसके पति विशाल को गिरफ्तार कर लिया गया है. विशाल पर महिला के भाई ने दहेज प्रताड़ना और हत्या का आरोप लगाया है. भाई की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विशाल को जेल भेज दिया है.

Shivani Rani suicide case
शिवानी रानी खुदकुशी केस

By

Published : Mar 25, 2022, 2:31 PM IST

दुमका: नगर थाना क्षेत्र के कमलाबाग कॉलोनी में महिला शिवानी रानी के खुदकुशी के मामले में नया मोड़ आ गया है. मृतका के भाई बंटी कुमार ने अपने बहन के पति पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है. मृतिका के भाई बंटी ने बहनोई विशाल पर बोलेरो के लिए शिवानी को परेशान करने और हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप देने का आरोप लगाते हुए थाने में एफआईआर दर्ज कराया है. भाई की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए विशाल कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें- दुमका में पति के शराब की लत से परेशान पत्नी ने की खुदकुशी, फांसी के फंदे से लटककर दी जान

क्या है शिवानी के भाई का आरोप:दरअसल बहन की मौत की सूचना मिलने के बाद अरूणाचल प्रदेश के टैंगा में तैनात सेना के जवान बंटी कुमार गुरूवार को दुमका पहुंचे और नगर थाना प्रभारी उमेश राम से मुलाकात की. उन्होंने पुलिस को बताया कि शादी के एक माह बाद ही बहन को बोलेरो के लिए विशाल ने प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था. जबकि शादी में करीब 15 लाख रुपये खर्च किया गया था. बंटी ने बताया कि विशाल मेरी बहन को परेशान करता था और उसी ने उसकी हत्या की है. बंटी के अनुसार विशाल ने बचने के लिए शिवानी के शव को फंदे से लटकाकर खुदकुशी का रूप देने की कोशिश की है.

क्या है पूरा मामला:दरअसल उत्तरप्रदेश के बिजनौर जिले के निवासी निजी कम्पनी में कार्यरत इंजीनियर विशाल कुमार की पत्नी शिवानी का घर से फंदे से लटकता हुआ शव बरामद किया गया था. जिसके बाद विशाल ने सभी को खुदकुशी की बात बताई थी. विशाल के मुताबिक उसकी पत्नी शिवानी उसके शराब पीने की आदत से बहुत परेशान थी. घटना वाले दिन भी वो शराब पीकर घर आया था जिसके बाद दोनों में काफी बहस हुई. झगड़ा के बाद विशाल जब घर से बाहर निकला तब शिवानी ने खुदकुशी कर ली. लेकिन अब शिवानी के भाई के आरोप के बाद विशाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details