झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बंगाल से पूजा कर लौटे रहे बिहार के सात लोग दुमका में हुए हादसे के शिकार, एक की हालत गंभीर - बंगाल के तारापीठ

दुमका में रफ्तार ने कहर बरपाया है. दुमका-सिउड़ी मार्ग पर हुए हादसे में सात लोग घायल हो गए हैं. सभी बंगाल से पूजा करके बिहार के मुजफ्फरपुर लौट रहे थे.

Seven people of Bihar injured due to accident
Seven people of Bihar injured due to accident

By

Published : Jul 11, 2022, 10:55 PM IST

दुमकाः जिले के पहरुडीह में हुए सड़क हादसे में 7 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में से एक की हालत गंभीर है. हादसे के के शिकार हुए सभी लोग बिहार के मुजफ्फरपुर के रहने वाले हैं.


क्या है पूरा मामलाः दुमका-सिउड़ी मार्ग पर एक स्कॉर्पियो के बड़े गड्ढे में गिर जाने से सात लोग घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरपुर के सात लोग स्कॉर्पियो से पश्चिम बंगाल के तारापीठ में पूजा करने के बाद सोमवार की देर शाम लगभग आठ बजे वापस लौट रहे थे. पहरूडीह गांव के पास पेड़ की डाल गिरने के कारण आधा सड़क जाम हो गया था. तेज रफ्तार में वहां पहुंचने पर अचानक डाल देखकर चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख पाया और गाड़ी सड़क से नीचे खाई में जा गिरी.

इस दुर्घटना में स्कॉर्पियो सवार सभी सात लोग घायल हो गए. उसमें एक व्यक्ति गाड़ी में ही फंस गया. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला और उन्हें इलाज के लिए दुमका के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया. घायलों में मुजफ्फरपुर के सैफुद्दीनपुर के संतोष चौधरी और चंद्रेश्वर रजक, मैदापुर के सन्नी साह, सरोज कुमार और सुजीत कुमार गुप्ता, मान बिशनपुर के अशोक पंडित और वाहन चालक मुन्ना शामिल हैं. इनमें से संतोष चौधरी की हालत गंभीर बतायी जाती है.

रांची में हादसाःउधर रांची के नगड़ी थाना क्षेत्र के लालगुटवा ओवरब्रिज के समीप रांची-गुमला मुख्य मार्ग एनएच 23 पर दुर्घटना में एक बस और एक कार के बीच सीधी टक्कर हुई. जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. उसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार बस गुमला से रांची की ओर से आ रही थी. बस ने कल्याणी अस्पताल के समीप एक कार को टक्कर मार दी. वहां से चालक तेज गति से बस भगाने के क्रम में गुटवा तालाब ओवरब्रिज के समीप सामने से आ रही कार को ठोकर मार दी. जिससे कार चालक सतीश लकड़ा सोपारोग निवासी गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे हाईवे पेट्रोलिंग के पुलिस ने उपचार के लियेअस्पताल पहुंचाया है, इधर घटना की जानकारी मिलते ही नगड़ी थाना प्रभारी विनोद राम शस्त्र बल के साथ घटना स्थल पहुंची और बस और कार को कब्जे कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details