दुमकाः इस वर्ष सरकार ने जो चना बीज किसानों के बीच वितरित करने के लिए जिला कृषि विभाग को भेजा था उसमें अनियमितता उजागर हुई है. किसानों के बीच बिना बीज वितरित किए कागजों में ही बीज वितरण कर दिया गया. इसकी शिकायत जब किसानों ने की तो दुमका के सहायक कृषि निदेशक अजय कुमार सिंह के द्वारा इसकी जांच कराई गई. जांच में गड़बड़ी की शिकायत सच पाई गई है. संभावना है कि 1 से 2 दिन में इस पर एफआईआर दर्ज की जाएगी.
ये भी पढ़ेंःक्षेत्रीय बीज परीक्षण केंद्र में चार साल से नहीं हुई बीज जांच, जानें हैरान करने वाली वजह
Scam in Dumka: दुमका में 3 लाख 32 हजार का चना डकार गए अधिकारी, दर्ज होगी एफआईआर
दुमका में बीज वितरण में भारी अनियमितता का खुलासा हुआ है. अधिकारियों ने केवल कागजों पर खानापूर्ति कर दी. सारी राशि डकार गए. जब मामले की जांच की गई तो सच्चाई सामने आई है. दोषी अधिकारियों पर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है.
क्या है पूरा मामलाःयह मामला दुमका में 35 क्विंटल चना बीज के वितरण का है, जो किसानों के बीच वितरित किये जाने थे. इस बीज की कीमत प्रति किलोग्राम 95 रुपये की दर से 3.32 लाख रुपये थी. किसानों को बीज नहीं मिले लेकिन कागज में वितरण दिखा दिया गया. किसानों ने शिकायत की तो सहायक कृषि निदेशक अजय कुमार सिंह ने जांच शुरू की. उन्होंने जांच में पाया कि जिला कृषि विभाग के लिपिक माणिक कुमार मंडल ने बीज का वितरण बिना किये कागज में इसे पूर्ण करा दिया. इस मामले में उनका साथ दिया काठीकुंड प्रखंड के तकनीकी प्रबंधक श्याम सुंदर सिंह ने. उन्होंने बीज बिना रिसीव किये कागज पर ही बीज प्राप्ति दिखा दी.
क्या कहते हैं सहायक कृषि निदेशकःसहायक कृषि निदेशक अजय कुमार सिंह ने बताया कि किसानों की ओर से मिली शिकायत के बाद मामले की जांच की गई. जांच के बाद चना के बीज के वितरण में गड़बड़ी पाई गई है. किसानों को जो बीज मिलने थे वह नहीं मिला. यह काफी गंभीर मामला है. इसमें जो लोग दोषी पाए गए हैं, उन्हें नहीं बख्शा जाएगा. उनके खिलाफ दुमका नगर थाना में एफआइआर दर्ज की जाएगी.