झारखंड

jharkhand

संथाल परगना पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा ने की बैठक, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

By

Published : Sep 20, 2020, 10:37 PM IST

दुमका में रविवार को संथाल परगना पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा ने एक बैठक आयोजित की. इस दौरान कई बिंदुओं पर चर्चा की गई. इस बैठक की अध्यक्षता आनंदी राउत ने की.

संथाल परगना पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा ने की बैठक
Santhal Pargana Backward Class Sangharsh Morcha held meeting in dumka

दुमका: जिले के जामा प्रखंड मुख्यालय में रविवार को संथाल परगना पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा ने एक बैठक आयोजित की, जिसकी अध्यक्षता आनंदी राउत ने की. इस दौरान सर्वसम्मति से कई बिंदुओं पर चर्चा हुई.

ये भी पढ़ें-बीजेपी नेताओं ने जलाया लैंड म्यूटेशन बिल की पर्ची, कहा- सड़क से लेकर सदन तक करेंगे हंगामा

मौके पर केंद्रीय अध्यक्ष माधव चंद्र महतो ने कहा कि झारखंड निर्माण के साथ ही संयुक्त बिहार में प्राप्त 27 प्रतिशत आरक्षण को काटकर 14 प्रतिशत कर दिया गया है. अब मोर्चा के मांग के मुताबिक, झारखंड पिछड़ा आयोग अनुसंशा के आलोक में आरक्षण निर्धारित किया जाय. यह आरक्षण सिर्फ सरकारी नौकरी में नहीं, बल्कि शैक्षणिक संस्थानों, पंचायतों और जिला स्तरीय निकायों की चुनाव में आरक्षण दिया जाए. बैठक में केंद्रीय समिति के संरक्षक राधेश्याम वर्मा, जिलाध्यक्ष इंद्रकांत यादव, जिला महासचिव संदीप कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details