दुमका:दुमका से बिहार भेजने के लिए एक गोदाम में रखी करीब 80 लाख की शराब और स्पिरिट(liquor and spirit) उत्पाद विभाग ने जब्त किया है. यह कारवाई जामा थाना क्षेत्र के जरपुरा गांव में हुई. विभाग ने जब्त शराब और स्पिरिट को दुमका स्थित अपने गोदाम में लाकर रखा है. इस मामले में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें:चक्रवाती तूफान यास के बीच प्राकृतिक नजारा, दशम फॉल की खूबसूरती में लगा चार चांद
एक हजार बोतल शराब और 6 हजार लीटर स्पिरिट बरामद
दुमका उत्पाद विभाग के अधीक्षक आशुतोष कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई हुई है. यह जानकारी मिली थी कि जामा के जरपुरा गांव स्थित अमर मंडल नामक एक व्यक्ति के घर में बने गोदाम में भारी मात्रा में शराब और स्पिरिट रखा है. छापेमारी की गई तो करीब एक हजार बोतल शराब और छह हजार लीटर स्पिरिट बरामद हुई. उन्होंने बताया कि इन बोतलों में 'ओन्ली फॉर अरुणाचल प्रदेश' लिखा हुआ है. यह शराब बिहार भेजने की प्लानिंग थी. झारखंड में इसकी कीमत करीब 80 लाख रुपए है.
एक्साइज सुपरिटेंडेंट आशुतोष कुमार ने बताया कि इस गोदाम का मालिक अमर मंडल है. छापेमारी के दौरान अमर मंडल वहां नहीं था. फोन पर अमर ने जानकारी दी कि उसने यह गोदाम मुस्तफा खान को लीज पर दे रखा है. उसने मुस्तफा का फोन नंबर दिया पुलिस ने मुस्तफा को गिरफ्तार कर लिया है. वह बिहार के शेखपुरा जिले का रहने वाला है. फिलहाल उत्पाद विभाग कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. इस बात की जांच की जा रही है इस टीम में कौन-कौन शामिल है.