जामा,दुमकाः जिला के जामा प्रखंड अंतर्गत लगला पंचायत भवन में बुधवार को प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन प्रखंड विकास पदाधिकारी सिद्धार्थ शंकर यादव की अध्यक्षता में किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी सिद्धार्थ शंकर यादव ने कहा कि प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम का उद्देश्य सरकार की ओर से चलाई जा रहे योजनाओं की सही जानकारी देना है ताकि योजना का लाभ योग्य लाभुकों तक पहुंच सके और योजना का लाभ लेने के लिए सुपात्र योग्य लाभुकों को कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़े.
कुल 180 आवेदन हुए प्राप्त
कार्यक्रम में जनता की शिकायत सुनने एवं आवेदन प्राप्त करने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना, पेंशन योजना राशनकार्ड योजना मनरेगा योजना, बालविकास परियोजना, पेयजल एवं स्वछता विभाग की ओर से अलग-अलग स्टॉल लगाया गया. जिसमें कुल 180 आवेदन प्राप्त हुए. जिसमें पेंशन योजना से 73, आपूर्ति योजना से 12, प्रधानमंत्री आवास योजना से 85, पेयजल एवं स्वछता से 3 और कल्याण तथा अन्य योजना से एक एक आवेदन प्राप्त हुआ.
बाल विकास परियाजना के स्टॉल में गोद भराई की रस्म अदायगी
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित कई लाभुकों भगवतीया देवी, पुष्पलता देवी सत्य नारायण मसात के प्रखंड विकास पदाधिकारी सिद्धार्थ शंकर यादव और अंचलाधिकारी सुनील कुमार ने स्वीकृत पत्र प्रदान किया. इस दौरान बाल विकास परियोजना से लगे स्टॉल में सरोनी देवी और संगीता सेवी का गोद भराई रस्म अदा की गई. जिसमें सरिता देवी के एक साल के बच्चे को खीर खिलाकर बीडीओ और सीओ ने मुंह जूठी कराया.