दुमका: पिछले कई महीनों से दुमका के जिला उपभोक्ता विवाद निवारण फोरम से कंज्यूमर्स को कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है. यहां अध्यक्ष और सदस्यों के पद लंबे समय से रिक्त हैं. जिसके कारण नए केस पर कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा है, साथ ही साथ पुराने 138 केस जो लंबित हैं. उसपर भी अग्रसर कार्रवाई बंद है, जिससे उपभोक्ताओं को काफी परेशानी हो रही है.
चेयरमैन का पद मार्च महीने से है रिक्त
दुमका के जिला उपभोक्ता विवाद निवारण फोरम में चेयरमैन का पद 10 मार्च 2020 से रिक्त है. रामनरेश मिश्रा जो यहां के अध्यक्ष थे उनकी सेवानिवृत्ति के बाद सरकार ने यहां चेयरमैन की पोस्टिंग नहीं की है. कार्यालय में सदस्यों के दो पद भी सृजित हैं. जिसमें एक महिला और एक पुरुष का पद है. यह दोनों पद भी कई सालों से रिक्त पड़ा है. कार्यालय में क्लर्क के 3 पद हैं, जिसमें एक ही क्लर्क पदस्थापित है और फोर्थ ग्रेड स्टाफ का भी एक पद रिक्त है.