झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका उपभोक्ता विवाद निवारण फोरम का नहीं मिल रहा लाभ, मेम्बर से लेकर चेयरमैन तक का पद है खाली - दुमका में उपभोक्ता विवाद निवारण फोरम में सदस्यों की कमी

दुमका के जिला उपभोक्ता विवाद निवारण फोरम में अध्यक्ष और सदस्यों के पद लंबे समय से रिक्त हैं. जिसके कारण उपभोक्ताओं को काफी परेशानी हो रही है. कार्यालय में पुराने 138 केस जो लंबित हैं, उसपर भी अग्रसर कार्रवाई बंद है. ईटीवी भारत की टीम ने इस मामले की जानकारी उपायुक्त को दी है, जिसके बाद उन्होंने कार्रवाई करने की मांग की है.

posts are vacant in consumer disputes redressal forum in dumka
उपभोक्ता विवाद निवारण फोरम

By

Published : Sep 22, 2020, 6:28 PM IST

दुमका: पिछले कई महीनों से दुमका के जिला उपभोक्ता विवाद निवारण फोरम से कंज्यूमर्स को कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है. यहां अध्यक्ष और सदस्यों के पद लंबे समय से रिक्त हैं. जिसके कारण नए केस पर कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा है, साथ ही साथ पुराने 138 केस जो लंबित हैं. उसपर भी अग्रसर कार्रवाई बंद है, जिससे उपभोक्ताओं को काफी परेशानी हो रही है.

देखें पूरी खबर


चेयरमैन का पद मार्च महीने से है रिक्त
दुमका के जिला उपभोक्ता विवाद निवारण फोरम में चेयरमैन का पद 10 मार्च 2020 से रिक्त है. रामनरेश मिश्रा जो यहां के अध्यक्ष थे उनकी सेवानिवृत्ति के बाद सरकार ने यहां चेयरमैन की पोस्टिंग नहीं की है. कार्यालय में सदस्यों के दो पद भी सृजित हैं. जिसमें एक महिला और एक पुरुष का पद है. यह दोनों पद भी कई सालों से रिक्त पड़ा है. कार्यालय में क्लर्क के 3 पद हैं, जिसमें एक ही क्लर्क पदस्थापित है और फोर्थ ग्रेड स्टाफ का भी एक पद रिक्त है.

इसे भी पढ़ें:-आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है दुमका का यह गांव, प्रशासन बेखबर


क्या कहते हैं स्थानीय लोग
जिला उपभोक्ता विवाद निवारण फोरम से लौट रहे दुमका सिविल कोर्ट के अधिवक्ता महादेव महतो से इस मामले में सवाल पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि अध्यक्ष और सदस्यों के पद रिक्त होने से काफी परेशानी हो रही है. नए केस पर कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा है. साथ ही साथ पुराने केस पर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. उन्होंने सरकार से इस मामले में पहल करने की मांग की है.


ईटीवी भारत ने उपायुक्त को दी जानकारी
जिला उपभोक्ता विवाद निवारण फोरम में अध्यक्ष और सदस्यों के पद रिक्त होने की जानकारी ईटीवी भारत ने जिला उपायुक्त राजेश्वरी बी को दी. उपायुक्त ने कहा है कि अब मामला संज्ञान में आया है, इस पर जल्द आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details