झारखंड

jharkhand

By

Published : Oct 14, 2022, 9:50 AM IST

ETV Bharat / state

दुमका: विष्णु कापरी हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

दुमका में विष्णु कापरी हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है (Police Solved Vishnu Kapri Murder Case). इसकी जानकारी जरमुंडी एसडीपीओ शिवेंद्र ने दी. इस घटना से संबंधित तीन आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं.

Vishnu Kapri murder case in Dumka
Vishnu Kapri murder case in Dumka

दुमका: जिले के जामा और देवघर जिले के पालोजोरी थाना के संयुक्त प्रयास से विष्णु कापरी हत्याकांड का खुलासा कर दिया है (Police Solved Vishnu Kapri Murder Case). इसकी जानकारी जरमुंडी एसडीपीओ शिवेंद्र ने गुरुवार को दी. जामा थाना क्षेत्र के काडरासाल गांव में तीन दिन पूर्व विष्णु कापरी नाम के युवक की प्रेम प्रसंग में हत्या हुई थी.

यह भी पढ़ें:दुमका: नाबालिग छात्रा का पेड़ से लटका शव बरामद होने के बाद हत्या का मामला दर्ज, आरोपी गिरफ्तार

खुद के बिछाए जाल में फंस गया विष्णु:शिवेंद्र ने बताया कि सुनीता देवी का प्रेम प्रसंग उसके गोतिया के देवर विष्णु के साथ था. विष्णु और सुनीता देवी ने प्लान किया था कि जब शौच के लिए जाएंगे, तो पति वीरेंद्र को आंख में मिर्ची डाल कर वहीं मार कर भाग जाएंगे. लेकिन यहां उनका खेल उल्टा पड़ गया. इन लोगों ने हत्या की प्लानिंग तो किया था पर उसमें खुद ही फंस गए. दरअसल जब विष्णु ने विरेंद्र पर हमला किया तो वह सटिक नहीं लगा, जिससे विरेंद्र बच गया. इसी बीच विरेंद्र की पत्नी और विष्णु फरार हो गए. लेकिन विरेंद्र ने अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ विष्णु को खोज कर उसे मार दिया. फरार पत्नी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.

देखें वीडियो

विष्णु कापरी हत्या कांड मेंतीन आरोपी गिरफ्तार: शिवेंद्र ने बताया की हत्या के मामले में पुलिस में विरेन्द्र कुमार भंडारी उसकी पत्नी सुनीता देवी और कामदेव ठाकुर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए अपराधी ने अपना अपराध कबूल कर लिया है. वीरेंद्र कुमार भंडारी और सुनीता देवी ग्राम कडरासाल, कैराबनी थाना पालोजोरी जिला देवघर का रहने वाला है. जबकि कामदेव ठाकुर जरमुंडी थाना के बनकटी गांव का रहने वाला है. इस मामले में डोमन भंडारी और प्रद्युमन भंडारी को भी पुलिस तलाश रही है, जिसे जल्द ही गिरफ्तार करने की उम्मीद है.

इस संबंध में जामा थाना में राजकुमार कापरी के बयान पर कांड संख्या 80/22 धारा 302/ 201/ 120 बी/ 34 भा द वि के तहत मामला दर्ज है. कांड के उद्भेदन में जरमुंडी एसडीपीओ शिवेंद्र पुलिस निरीक्षक देवव्रत पोद्दार, पालोजोरी थाना प्रभारी गौरव कुमार, जामा थाना प्रभारी के साथ अन्य जवान की उल्लेखनीय भूमिका रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details