झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नक्सलियों के नापाक मंसूबे को पुलिस ने किया नाकाम, लोकसभा चुनाव में दहलाने की थी साजिश

दुमका पुलिस ने नक्सलियों की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है.पुलिस ने भारी मात्रा में गड्ढे में छुपाकर रखे विस्फोटक और हथियार बरामद किये हैं. नक्सली आगामी लोकसभा चुनाव में सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की फिराक में थे.

By

Published : Feb 27, 2019, 8:57 PM IST

भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद.


दुमका: जिला पुलिस ने नक्सलियों की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है.पुलिस ने भारी मात्रा में गड्ढे में छुपाकर रखे विस्फोटक और हथियार बरामद किये हैं. नक्सली आगामी लोकसभा चुनाव में सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की फिराक में थे.

बता दें कि काठीकुंड थाना क्षेत्र के जोड़ाआम जंगल में एक गड्ढे में छुपाकर रखे गए 100 किलोग्राम विस्फोटक, एसएलआर और इंसास रायफल के नौ मैगजीन और 75 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.

भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद.

इस मामले में एसपी वाईएस रमेश ने जानकारी देते हुए कहा कि विस्फोटक के अलावा नक्सली साहित्य भी बरामद किया गया है. बरामद नक्सली लिटरेचर में इस बात का विवरण है कि हाल के दिनों में उन्होंने कहां-कहां बैठक की. साथ ही इसमें आगे की रणनीति की भी चर्चा की गई है, इसका भी उल्लेख है कि सुरक्षा बलों को कैसे नुकसान पहुंचाया जाए.

बता दें कि चार दिन पहले ही पुलिस और एसएसबी को एक संयुक्त कार्रवाई में भारी मात्रा में विस्फोटक और अन्य सामान मिले थे. फिर से एक बार क्षेत्र से भारी मात्रा में इस तरह का तबाही का सामान मिलने से सुरक्षाबलों के हौसले बुलंद हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details