दुमका:जरमुंडी पुलिस प्रशासन के द्वारा बुधवार को फ्लैग मार्च निकाला गया. एसडीपीओ उमेश कुमार सिंह, अंचलाधिकारी राजकुमार प्रसाद, प्रखंड विकास पदाधिकारी फुलेश्वर मुर्मू और थाना प्रभारी नवल किशोर सिंह मौजूद थे. अधिकारियों ने लोगों से शांतिपूर्ण दुर्गापूजा मनाने और कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की.
अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि इस वर्ष दुर्गापूजा के अवसर पर सरकार की तरफ से जारी किए गए दिशा निर्देश को ध्यान में रखते हुए यथासंभव अपने घरों में रहकर पूरे हर्षोल्लास के साथ पर्व को मनाएं और दूसरों को भी इसी प्रकार मानने के लिए प्रेरित करें. एक जिम्मेवार नागरिक होने के नाते डीजे बजाने वाले को भी यह संदेश दें कि डीजे पर प्रतिबंध लगे होने के कारण कहीं भी भाड़े पर नहीं लगाए नहीं तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी.