दुमका: पुलिस और एसएसबी की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने सर्च अभियान के दौरान नक्सली क्षेत्र गोपीकांदर थाना के महुआगढ़ी पहाड़ से भारी मात्रा में आईईडी बम बरामद किए हैं. इसमें 5-5 किलो के 14 और 10 किलो के 3 केन बम शामिल हैं.
नक्सलियों के पास से मिले 100 किलो आईईडी, बड़े हमले की चल रही थी प्लानिंग? - नक्सली
नक्सलियों के खात्मे के लिए पुलिस लगातार सर्च अभियान चला रही है. इस दौरान शनिवार को गश्त करते हुए पुलिस और एसएसबी टीम को 17 केन बम बरामद हुए. पुलिस का कहना है कि इसमें करीब 100 किलो से ज्यादा विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया.
नक्सलियों के खात्मे के लिए पुलिस लगातार सर्च अभियान चला रही है. इस दौरान शनिवार को गश्त करते हुए पुलिस और एसएसबी टीम को 17 केन बम बरामद हुए. पुलिस का कहना है कि इसमें करीब 100 किलो से ज्यादा विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया.
एसपी वाई एस रमेश और एसएसबी के अधिकारी संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि लोकसभा चुनाव में सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों ने बम प्लांट किए हैं. सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए टीम के साथ छापेमारी की गई. इस दौरान एक हैंड ग्रेनेड, 200 डेटोनेटर, एक बंडल वायर और नक्सली साहित्य मौके से बरामद किए गए. टीम ने तत्काल सभी केन बम को मौके पर ही डिफ्यूज कर दिया.