दुमका: संक्रमण रोकने के लिए घोषित लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस का सख्त रुख जारी है. बावजूद इसके कुछ लोग इसका पालन नहीं कर रहे हैं. सरैयाहाट थाना क्षेत्र स्थित गुरुनाथ पहाड़ी के पास कुछ युवकों को पुलिस ने उस वक्त घेरा, जब वे अड्डेबाजी कर रहे थे. मौके से सभी भाग निकले, लेकिन पुलिस ने वहां से एक कार और दो बाइक बरामद की.
दुमका में दो युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, लॉकडाउन का कर रहे थे उल्लंघन - लॉकडाउन का उल्लंघन
सोमवार को प्रदेश में लॉकडाउन का 15वां दिन रहा. तमाम कार्रवाई के बावजूद लोग हर रोज लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं. इधर, पुलिस का भी सख्त रवैया जारी है.
दुमका में दो युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कार में नेशनल एंटी करप्शन कमिटी का एक छोटा बोर्ड लगा था. थाना आकर पुलिस ने पड़ताल की और दो युवकों को गिरफ्तार किया. दोनों की पहचान उत्तम मंडल और मुकेश कुमार के रूप में हुई है. वर्तमान में तो इन दोनों पर लॉकडाउन के उल्लंघन का आरोप है. लेकिन पुलिस मामले की जांच कर रही है.