दुमका: जिले के सरैयाहाट थाना क्षेत्र में युवक और युवती को अर्धनग्न कर गांव में घुमाने और वीडियो बनाकर वायरल करने के मामले में तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस संबंध में जरमुंडी एसडीपीओ अनिमेष नैथानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को जानकारी दी.
दुमकाः अर्द्धनग्न कर युवक-युवती को गांव में घुमाने का मामला, 3 आरोपी गिरफ्तार
दुमका में युवक-युवती को अर्धनग्न कर गांव में घुमाने और वीडियो बनाने का मामला.पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
एसडीपीओ ने बताया कि दुमका एसपी वाईएस रमेश के निर्देशानुसार सरैयाहाट थाना प्रभारी और हड़िया थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया और छापेमारी अभियान चलाकर तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार लोगों में पांडव सिंह, गोविंद कुमार शाह, ग्राम पेंड्रा थाना सरैयाहाट, कुमोद बडवे, ग्राम कनिया सरैयाहाट का निवासी है. इन सभी पर अर्धनग्न करने और बलवा करने संबंधित केस दर्ज किया गया है. साथ ही अन्य 7 हजार 80 अज्ञात लोगों के खिलाफ सरैयाहाट थाना में मामला दर्ज किया गया है.
बता दें कि एक युवक-युवती को संदिग्ध अवस्था में देखे जाने पर ग्रामीणों ने अर्धनग्न कर मारते-पीटते सरैयाहाट थाना को सुपुर्द किया था. इस मामले में सरैयाहाट थाना प्रभारी ने संज्ञान लेते हुए अभियुक्त मोहन मंडल के खिलाफ पोस्को एक्ट और बलात्कार से संबंधित मामला दर्ज कर लिया है. मोहन मंडल के द्वारा ग्रामीणों पर मारपीट और बेइज्जती करने का आरोप लगाया गया है. जिस पर संज्ञान लेते हुए इन तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.