झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Fake ED Officer Arrested: ईडी अधिकारी बनकर लोगों को डराने पहुंचा था डीटीओ, खुद चढ़ गया पुलिस के हत्थे - बहुरूपिया अधिकारी गिरफ्तार

झारखंड में ईडी काफी चर्चा में है. इसका डर आम और खास में समाया हुआ है. इसी डर का फायदा उठाकर आम लोगों को ठगने से भी कुछ लोग बाज नहीं आते हैं. कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है (fake ED officer in Dumka) दुमका में. यहां दुमका पुलिस द्वारा एक बहुरूपिया अधिकारी गिरफ्तार (fake ED officer arrested) किया गया है.

Police arrested fake ED officer in Dumka
दुमका

By

Published : Jul 7, 2022, 10:26 AM IST

Updated : Jul 7, 2022, 11:31 AM IST

दुमकाः पहले फर्जी लोग खुद को कभी प्रशासनिक तो कभी पुलिस के अधिकारी बताकर लोगों को ठगने का प्रयास करते थे. लेकिन अभी झारखंड में ईडी अधिकारियों की काफी चर्चा है. ऐसे में पलामू के रेहला थाना क्षेत्र का रहने वाला महेंद्र कुमार चौबे ईडी अधिकारी बनकर (fake ED officer in Dumka) दुमका डीटीओ पी बारला के पास पहुंच गया. लेकिन यहां उसकी पोल खुल गई और वह पुलिस के हत्थे चढ़ (fake ED officer arrested) गया.

इसे भी पढ़ें- Fake Doctor Arrested: हजारीबाग में फर्जी डिग्री लेकर चला रहा था नर्सिंग होम, रांची से गिरफ्तार हुआ जालसाज

डीटीओ समझ गए शख्स की मंशाः डीटीओ के पास पहुंचकर महेंद्र कुमार चौबे इधर उधर की बातें करने लगा. इसके बाद उसने कहा कि मेरा पुत्र भी छत्तीसगढ़ में आईएएस अफसर है. इस बातचीत के क्रम में डीटीओ पी बारला ने भांप लिया कि खुद को ईडी अफसर कहने वाला यह फर्जी अधिकारी है. इसके बाद डीटीओ ने पुलिस बुलाकर महेंद्र कुमार चौबे को उन्हें सौंप (Police arrested fake ED officer) दिया.

देखें पूरी खबर


क्या कहते हैं डीटीओ और एसडीपीओः थाना में आकर फर्जी अधिकारी अपना नाम भी बदल रहा था. जब उसके सामानों की जांच हुई तो उसके पास आधार कार्ड बरामद हुआ. जिसमें उसका नाम महेंद्र कुमार चौबे, घर पलामू जिला अंकित था. जांच में यह भी पता चला कि ऐसे ही कारनामों के लिए वह पहले भी जेल जा चुका है. इस मामले को लेकर डीटीओ ने कहा कि इसकी मंशा फर्जी ईडी अधिकारी बनकर ठगी करने और लोगों को डराकर उनसे पैसे वसूलने की थी. इधर दुमका एसडीपीओ नूर मुस्तफा (Dumka SDPO Noor Mustafa) ने कहा कि शिकंजे में लिए गए आरोपी महेंद्र कुमार चौबे को सुसंगत धाराओं में केस कर इसे जेल भेजा जा रहा है.

Last Updated : Jul 7, 2022, 11:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details